कानपुर (ब्यूरो) गवर्नर ने स्टूडेंट्स से कहा कि विभिन्न संचालित परियोजनाओं में विजिट कर वहां की नई तकनीकी का ज्ञान अर्जित कर उसको मूर्त रूप देने के कैसे प्रयोग किया जाए इस बारे में विचार करना चाहिए। यूनिवर्सिटी में रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने, रोजगारपरक शिक्षा, नई शिक्षा नीति को लागू करने, ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक का प्रयोग कर जीवन स्तर को बेहतर करने की बात कही।
इन स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडल
प्रशांत कुमार यादव बीटेक बायोटेक्निकल इंजीनियरिंग, देवेश बारानवल बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग, अनंत जैन बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, भावना गोलानी बीटेक कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, तनीश अग्निहोत्री एमसीए, आंची राय बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, प्रकाश अग्रवाल बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अंशिका पाठक बीटेक इंलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, उत्कर्ष वर्मा बीटेक इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आयुषी सेठ मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सुमैया फातिमा बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, आशीष कुमार बीटेक टेक्नोलॉजी, वैष्णवी विश्वकर्मा बीटेक ऑयल टेक्नोलॉजी, सलोनी मौर्या बीटेक प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, वंशिका पोद्दार बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी।