कानपुर (ब्यूरो) करीब 100 युवकों की टोली कानपुर झांसी हाईवे पर हाथ में तिरंगा व डंडा लेकर नारेबाजी करते हुए सुबह माती से निकली। इस दौरान बीच में कई जगह बैठकर नारेबाजी की जिससे जाम लग गया। दोपहर करीब 12.40 पर लालपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रैक पर खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। कई युवा पटरी पर ही कसरत करने लगे। रोहित ङ्क्षसह, भाष्कर कुमार, अमित चौहान, सूर्यांश यादव का कहना था कि यह योजना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ और धोखा है।
कानपुर जा रही मालगाड़ी रोकी
इस दौरान कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को युवाओं ने रोक लिया। पुलिस बल पहुंचा और समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार न थे। प्रदर्शन को देखते हुए, कहीं ट्रेन में आगजनी की घटना न हो इसके लिए लालपुर स्टेशन से पहले ही सुपरफास्ट गोरखपुर एक्सप्रेस को रोक लिया गया, वहीं पुखरायां स्टेशन पर झांसी मेमू को रोका रखा गया। एएसपी घनश्याम चौरसिया व एडीएम गरिमा ङ्क्षसह पहुंची और वार्ता कर समझाया लेकिन वह नहीं माने।
एडीजी के समझाने पर माने
सूचना मिलने पर एडीजी भानु भास्कर पहुंचे और स्टेशन परिसर में ही युवाओं से वार्ता की। उनके समझाने पर युवा मान गए और स्टेशन रोड से जाने लगे। यहां फिर से युवा हंगामा करने लगे और जाम लगाने की कोशिश की। इस पर पुलिस सख्त हुई और युवकों को पकडऩा शुरू कर दिया। इसके बाद किसी तरह से सभी माने और यहां से अपने घरों को चले गए। प्रदर्शन से करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। एडीजी ने बताया कि युवाओं को समझाया गया और वह बात मान गए इसके बाद चले गए।
झांसी हाईवे पर आधे घंटे जाम
युवाओं के विरोध प्रदर्शन के चलते कानपुर झांसी हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और गर्मी में सभी परेशान हुए। युवाओं के हटने के बाद ही जाम खुला।