कानपुर (ब्यूरो)। गरीब विधवा से मकान निर्माण कराने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाली महिला लेखपाल को प्राथमिक जांच में दोषी पाया गया है। तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी जांच रिपोर्ट में महिला लेखपाल के निलंबन की संस्तुति की है। वहीं निलंबन से पहले एसडीएम ने महिला लेखपाल का पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण जारी किया है। वहीं पीडि़ता ने कमिश्नर से भी शिकायत किए जाने की बात कही है। जल्द पीडि़त मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी न्याय की गुहार लगायेगी।
मांग रहे थे 10 हजार रुपये
गरीब विधवा महिला सावित्री का घर बारिश में ढह गया था जिसमें पति की दबकर मौत हो गई थी। इसी बीच दबंग लोग उसके घर पर कब्जा करने की फिराक में लग गए। पीडि़ता ने घर का निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया तो दबंगो ने महिला लेखपाल से साठगांठ कर सावित्री का काम बंद करा दिया। सावित्री ने जमीन के कागजात दिखाए जाने के बावजूद लेखपाल ने एक न सुनी बल्कि 10 हजार रुपये की मांग करने लगी। सावित्री की बेटी राधा व महिला लेखपाल के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद नर्वल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने लेखपाल के खिलाफ जांच शुरू करा दी।
आवाज की जांच से भी हुई पुष्टि
जांच तहसीलदार नर्वल विनीता पांडेय को सौंपी गई। तहसीलदार की जांच में वायरल ऑडियो में आरोपी लेखपाल ने लेनदेन की पुष्टि हुई है। आवाज भी महिला लेखपाल की ही मिली। वहीं पीडि़ता ने ऑडियो में हुई बातचीत के दौरान महिला लेखपाल का जो मोबाइल नंबर जांच अधिकारी को उपलब्ध कराया वो भी आरोपी लेखपाल का ही निकला। महिला लेखपाल के दोषी पाए जाने पर तहसीलदार ने लेखपाल के निलंबन की संस्तुति करते हुए जांच आख्या एसडीएम नर्वल को सौंपी है। वहीं एसडीएम ने निलंबन की कार्रवाई से पहले महिला लेखपाल के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया है।
----------------------
- शिकायत के बाद महिला लेखपाल को दोषी पाया गया है। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं अभी लेखपाल को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
- ऋषभ वर्मा,एसडीएम नर्वल
-------------------------
- जांच में महिला लेखपाल दोषी पाई गई है। आडियो में पीडि़ता से लेनदेन की बात होती पाई गई है। आवाज भी महिला लेखपाल की ही प्रतीत हो रही है। वहीं पीडि़ता ने आडियो में होती बातचीत के दौरान लेखपाल का जो नंबर दिया है वो सही निकला है,लेखपाल के निलंबन की संस्तुति की गई है।
- विनीता पांडेय,तहसीलदार नर्वल