कानपुर (ब्यूरो) पिछले दिनों शासन ने 15 वें वित्त आयोग से एयर पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने के लिए 76 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा जल निकासी के लिए नौ करोड़ रुपये दिए हैं। ऐसे में कुल 85 करोड़ रुपए नगर निगम के खजाने में है। निकाय चुनाव को देखते हुए शहर की मेन रोड्स और इसके किनारे कच्चे फुटपाथ पर इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ताकि निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने पर दिक्कत न हो। डेवलपमेंट की मंजूरी मेयर प्रमिला पांडे की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। इसमें कमिश्नर, केडीए वीसी, डीएम, नगर आयुक्त समेत पीडब्ल्यूडी के अफसर रहेंगे। सितंबर महीने से डेवलपमेंट वक्र्स शुरू होंगे।

यह होंगे मुख्य कार्य

1.17 करोड़ से साकेत नगर डबल पेट्रोल पंप से जागरण स्कूल तक फुटपाथ

1.10 करोड़ से नंदलाल चौराहा से सीटीआई चौराहा तक डामर रोड

02 करोड़ से विकास नगर से बरसाइतपुर रोड

1.70 करोड़ से रावतपुर क्राङ्क्षसग से देवकी चौराहा होते हुए डबल पुलिया तक फुटपाथ

1.50 करोड़ से मिर्जापुर नई बस्ती हाई टेंशन वाली रोड

1.50 करोड़ से राजीव पेट्रोल पंप से ग्वालिन चौराहा से हैलट रोड

04 करोड़ से स्वर्ण जयंती विहार गणेशपुर चौराहा से सेक्टर-6 तक रोड

3.25 करोड़ से हमीरपुर रोड से सागरपुरी कालोनी होते हुए आदर्श ट्रेनिग कंपनी तक रोड

1.20 करोड़ से नौबस्ता बंबा से कर्रही मेन रोड तक, 1.10 करोड़ से सनिगवां से कोयला नगर तक