कानपुर (ब्यूरो)। फैम इंडिया की ओर से संडे मॉर्निंग ग्रीनपार्क स्टेडियम से &रन फॉर फन&य वूमेन मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की महिलाओं ने फन और फिटनेस के को लेकर अपना जोश दिखाया। तीन किलोमीटर की रेस मेें पार्टिसिपेट करने के लिए सुबह 6 बजे से ही पार्टिसिपेंट्स की भीड़ आना शुरू हो गई। प्रोसेस पूरा करने के बाद सीरियल नंबर लेकर पार्टिसिपेंट्स ने दौड़ के लिए रेडी होकर गेट नंबर 10 के बाहर पोजिशन ली। सीटी बजते ही पार्टिसिपेंट दौड़ पड़े। यूं तो किसी भी पार्टिसिपेंट के जज्बे में कमी नहीं दिखी लेकिन वीएसएसडी कालेज की स्टूडेंट यशी सचान रेस की विनर बनीं।
11000 कैश और सिल्वर क्वाइन
समापन समारोह की चीफ गेस्ट मेयर प्रमिला पांडेय ने 11000 कैश और सिल्वर क्वाइन देकर मिनी मैराथन की विनर यशी को सम्मानित किया। इसके अलावा रनर और सेकेंड रनर के साथ ही टॉप 51 पोजिशन पर आने वालों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया। वहीं रेस में पार्टिसिपेट करने वाली सभी विमेन को सर्टिफिकेट दिया गया है। इस प्रोग्राम में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहा।
तालियों से बढ़ाया जोश
आयोजक रौनक तिवारी, नीलेश त्रिपाठी, स्पेशल गेस्ट मिस्टर वल्र्ड 2022 करन कपूर, आयुषी साहू, मंजू आनंद आदि ने रन फॉर फन को फ्लैग ऑफ किया और सीटी बजाकर पार्टिसिपेंट्स को रवाना किया। सीटी की आवाज सुनते ही जोश के साथ नारी शक्ति ने दौड़ लगाई तो हर ओर से बज रही तालियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। बताते चलें कि रेस में पार्टिसिपेट करने के लिए कानपुर के अलावा यूपी के 10-12 जिलों से पार्टिसिपेंट्स आई थी।
रेस से पहले वार्मअप
रेस स्टार्ट होने से पहले आने वाली पार्टिसिपेंट्स ने अपने सीरियल नंबर को लेने के बाद स्टेडियम में ही वार्मअप करना स्टार्ट कर दिया। कोई स्टीचिंग करता नजर आया तो कोई जॉगिंग करके खुद को तैयार करता दिखाई पड़ा। रेस खत्म होने के बाद स्टेडियम में जुबां ट्रेनर आयुषी साहू ने सांग्स के साथ मौजूद लोगों को जुंबा कराया तो हर ओर एक अलग उत्साह देखने को मिला। हर किसी ने खुद को फिट रखने के लिए जुंबा के स्टेप्स को किया और सीखा।
आप खेलेंगे तो कानपुर का गौरव आगे होगा
मेयर प्रमिला पांडेय ने पार्टिसिपेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप खेलेंगे तो जीतेंगे जरूर और आप जीतेंगे तो कानपुर का गौरव होगा। खेल ही जिंदगी है और जिंदगी में तमाम खेल छिपे हैैं। मुकद्दर कहां ले जाएगा किसी को नहीं पता लेकिन आपको पूरी मेहनत और ईमानदारी से जिंदगी में हर रेस लगानी जरूरी है।
टैलेंट सभी में
बतौर स्पेशल गेस्ट मौके पर आए मिस्टर वल्र्ड 2022 करन कपूर ने पार्टिसिपेट्स से कहा कि कोई न कोई टैलेंट सभी में छिपा है। बस आपको मेहनत के साथ तैयारी करनी है आपका टैलेंट निखरकर सामने आएगा और आपको सक्सेस मिलेगी। शेफ मंजू आनंद ने मौजूद लोगों को इंस्पायर किया और हेल्दी रेसिपी आदि बताई।