कानपुर(ब्यूरो)। 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट्स की पहली पसंद सीएस(कंप्यूटर साइंस)ब्रांच है। इसलिए सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे पहले इसी ब्रांच की सीटें फुल होती हैं। बड़ी बात ये है कि दूसरी ब्रांच में एडमिशन लेकर एक साल पढऩे के बाद भी स्टूडेंट्स में सीएस की चाहत कम नहीं हो रही है। वो ब्रांच चेंज कर सीएस में जाना चाहते हैं। यही वजह है कि एचबीटीयू में बीटेक फस्र्ट ईयर कंपलीट कर चुके विभिन्न ब्रांच के 91 स्टूडेंट्स ने ब्रांच चेंज के लिए यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन दी है।
91 में 78 की पसंद सीएस
ब्रांच चेंज के लिए एप्लीकेशन देने वाले 91 स्टूडेंट में 78 स्टूडेंट ने सीएस ब्रांच की मांग की है। वही तीन स्टूडेंट्स की पसंद आईटी ब्रांच है। इसके अलावा बचे 10 स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक, सिविल, केमिकल और मैकेनिकल ब्रांच में एडमिशन चाहते हैं। ब्रांच चेंज के लिए एप्लीकेशन करने वाले स्टूडेंट की पहली पसंद सीएस ब्रांच है तो वहीं दूसरी पसंद के रूप में उन्होंने आईटी को चुना है।
इसलिए फेवरिट ब्रांच है सीएस
आज की दुनिया में इंटरनेट का यूज हर आदमी कर रहा है। स्मार्टफोन के आ जाने से इंटरनेट सभी के जीवन का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा बन गया है। एक्सपट्र्स का मानना है कि जब इंटरनेट का यूज ज्यादा हो रहा है तो उसमें डेवलपमेंट और रिसर्च के चांस भी ज्यादा है। सोशल मीडिया, एजूकेशन, मार्केटिंग, एक्सटेंशन, एग्रीकल्चर और हेल्थ सर्विस समेत हर चीज में यह अपना योगदान दे रहा है। इस कारण से देश में कई देशी और विदेशी कंपनियों ने कंप्यूटर और इंटरनेट पर आधारित ऑफिस डाले हैं। इस वजह से बीटेक करने वालों को जॉब खोजने में प्रॉब्लम नहीं होती बल्कि अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है। एचबीटीयू सीएसजेएमयू और एआईटीएच सहित शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट पैकेज का हाल देखें तो हाइएस्ट पैकेज सीएस ब्रांच के स्टूडेंट को ही मिलता है।