कानपुर (ब्यूरो) स्थानीय निवासी वीरेन्द्र, मनीराम समेत अन्य ने बताया कि वार्ड-49 गांधी नगर में करीब आठ महीने पहले प्रेम नगर स्कूल गली, भरतपार्क, वनखंडेश्वर मंदिर वाली गली समेत आसपास की रोड बनाई गई थी। इस रोड को बनाने के लिए कई बार अर्जी लगानी पड़ी थी, तब जाकर यह रोड बन पाया। हैरानी की बात कै कि इस नए रोड को डेढ़ महीने पहले जगह-जगह से काटना शुरू कर दिया। सीवर लाइन डाली गई। इसके बाद आधी जगह से रोड तो रोड बना दिया गया, लेकिन आधे से ज्यादा रोड अभी वैसे ही पड़ी है।
इसलिए खोदी गई सडक़
जलकल के ऑफिसर्स का कहना है कि सीवर लाइन और पाइप लाइन में दिक्कत आने की वजह से रोड कटिंग की गई थी। इसके लिए परमीशन ली गई है। कुछ जगहों पर इसका काम भी चल रहा है, पूरा होने के बाद रोड को ठीक करवाया जाएगा। वहीं, वार्ड-49 पार्षद महेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कुछ महीने पहले रोड बनवाई गई थी, लेकिन वहां पर दिक्कत आने की वजह से सीवर और पाइप लाइन का काम किया जा रहा है।
एक नजर में
-आठ महीने पहले बनवाई गई थी सडक़
-सीवर और पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी सडक़
-बीस हजार से ज्यादा की आबादी परेशान
- कई बार कर चुके हैं शिकायत, नहीं बन रही रोड
-कहीं आधी तो कहीं पूरी खोदी हुई छोड़ी रोड
क्या बोले लोग
आठ महीने पहले सडक़ बनाई और अब ये हाल कर दिया। अगर ऐसा ही रहा तो बारिश में बुरा हाल होगा।
वीरेन्द्र
कई महीने से सडक़ का ये हाल है, कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।
धनीराम गुप्ता
सीवर पाइप लाइन के लिए नई सडक़ खोद डाली गई, सिर्फ खानापूर्ति के लिए आधा अधूरा काम किया गया है।
अच्छी खासी सडक़ को खोद दिया गया। क्या अधिकारी ये चाहते हैं कि यहां सडक़ों के लिए सत्याग्रह करें।
मनीराम
सीवर लाइन डाली गई है, लेकिन अभी तक रोड नहीं बनी है। कुछ ही महीने पहले रोड बनाई गई है।
ओम प्रकाश
पहले रोड बनाई और अब काट दी, जब लाइन बिछाना था तो पहले इसपर काम क्यों नहीं किया गया।
जगदीश चौरसिया