कानपुर (ब्यूरो) अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का उद्देश्य यूथ्स को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में अवेयर करना है। देश को आजाद कराने में उनकी भूमिका और उनके आदर्शों का अनुसरण कराना है। टीम के मेंबर्स स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में रुककर यूथ्स को स्वतंत्रता संग्राम के गाथाओं से रूबरू करा रहे हैं। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने साइकिल यात्रा के दल को आशा और संभावनाओं का पुंज बताया। उन्होंने बताया कि साध्य से ज्यादा साधना महत्वपूर्ण है।

आजादी के दीवानों को याद किया
यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रो। बाला लखविंदर ने बताया कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय और उनकी वीर गाथाओं से अवगत कराना है। इसके साथ ही उन्होंने 1857 की क्रांति में रायबरेली, प्रतापगढ़ और काकोरी के स्वतंत्रता सेनानियों के महत्तवपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

साइकिल यात्रा में हैं शामिल
साइकिल यात्रा के दल में राहुल कुमार(बिहार), सूर्यभान सिंह (यूपी), नवनीत सिंह (यूपी), मनीष कुमार साहू (छत्तीसगढ़), शुभम कुमार (बिहार), उपेंद्र कुमार (बिहार), मनीष कुमार पांडे (झारखंड), नीतीश कुमार सुमन (बिहार) अभिषेक कुमार (यूपी), दिव्य कुमार पाठक (झारखंड) तुषार मोहन (बिहार) के सहित लगभग 20 प्रतिभागी रहे।