कानपुर (ब्यूरो) एआईसीटीई ने पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में कंप्यूटर, टीचिंग स्टाफ, लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लैैंग्वेज लैब, बिल्डिंग्स समेत कई कमियों की रिपोर्ट टेक्निकल एजूकेशन डायरेक्ट्रेट को सौंपी है। रिपोर्ट में कमियां मिलने के बाद डायरेक्ट्रेट और बोर्ड के अधिकारियों ने मीटिंग्स करना स्टार्ट कर दिया है। बीते दिनों एचबीटीयू में डायरेक्ट्रेट, बोर्ड के आफिसर और पूरे स्टेट के प्रिंसिपल्स की मीटिंग की गई है, जिसमें कमियों को दूर करने को लेकर डिस्कशन हुआ।
क्या हैैं एआईसीटीई के स्टैैंडर्ड
एआईसीटीई के स्टैैंडर्ड के अनुसार इंस्टीट्यूट्स में 06 स्टूडेंट पर एक कंप्यूटर होना चाहिए, रिपोर्ट में 50 प्रतिशत कंप्यूटरों की कमी बताई गई है। इसके अलावा 25 स्टूडेंट्स पर एक टीचर होना चाहिए। एआईसीटीई ने टीचर्स की कमी को भी बताया है। स्टेट के पॉलिटेक्निक्स में पढ़ाने के लिए 4218 टीचर्स के पद स्वीकृत है, लेकिन करेंट में 2283 टीचर्स ही ऑन ड्यूटी हैैं। बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं, जिनमें स्टैैंडर्ड के अनुसार पोस्ट ही नहीं हैं। इसके अलावा संस्थानों में गल्र्स और ब्वायज कॉमन रुम न होने को भी एआईसीटीई ने प्रमुख कमियों में बताया है।
कानपुर का इंस्टीट्यूट भी वीक
गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कानपुर में भी इंफ्रास्ट्रक्चर ( बिल्डिंग, लैब और क्लास रूम आदि) की कमियां बताई गई हैं। बताते चलें कि फिलहाल विकास नगर स्थित पॉलीटेक्निक की बिल्ंिडग को मेट्रो की ओर से बनवाया जा रहा है.ऐसे में उम्मीद है कि न्यू बिल्डिंग बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी दूर हो जाएगी।
सीटों में हो सकती है कटौती
एआईसीटीई ने रिपोर्ट जारी करते हुए कमियां बता दी हैं। ऐसे में इंस्टीट्यूट्स के सामने सीटों में कटौती होने का संकट खड़ा हो गया है। एआईसीटीई सीटों में कटौती और नो एडमिशन का नोटिस तक दे सकता है। दो साल पहले एआईसीटीई ने स्टेट के एक इंस्टीट्यूट में स्टैैंडर्ड पूरे ने होने पर नो एडमिशन का नोटिस दिया था।
कोट
कंप्यूटर खरीदने के लिए संस्थानों को बजट जारी किया गया है। टीचिंग स्टाफ के पद भरने के लिए कमीशन की ओर से पोस्ट को निकालकर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा एआईसीटीई की ओर से बताई गई सभी कमियों को दूर किया जाएगा।
के राम, डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन यूपी