-पशु आहार कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी जारी, बैंक लॉकर खुले, एक करोड़ के जेवर व प्रॉपर्टीज के मिले पेपर

- 121 करोड़ की अघोषित इनकम, डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 प्रॉपर्टी के कागजात अब तक मिल चुके

<-पशु आहार कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी जारी, बैंक लॉकर खुले, एक करोड़ के जेवर व प्रॉपर्टीज के मिले पेपर

- क्ख्क् करोड़ की अघोषित इनकम, डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और फ्0 प्रॉपर्टी के कागजात अब तक मिल चुके

KANPUR: KANPUR: पशु आहार कंपनी समेत तीन कंपनियों के फ्0 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी के अलावा बैंक लॉकर से एक करोड़ के जेवर व आधा दर्जन प्रॉपर्टीज के कागजात भी मिले हैं। अब तक डेढ़ करोड़ रुपये के जेवर मिले हैं। इसे कानपुर के इनकम टैक्स अधिकारियों की अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। जिस पर मंडे को लखनऊ से महानिदेशक (जांच) नरोत्तम मिश्रा प्रधान निदेशक जांच के कार्यालय आए और पूरी टीम को बधाई दी।

कहां से आया पैसा

आयकर विभाग ने बुधवार को कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। इसमें क्ख्क् करोड़ की अघोषित आय मिली थी जिसे शेल कंपनियों के जरिए खपाया गया था। इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक के लॉकर से मिली संपत्तियों के कागजात काफी पुराने हैं। अब तक ढाई दर्जन संपत्तियों के कागजात मिल चुके हैं। विभाग जांच कर रहा है कि बीते सालों में कौन-कौन से प्रॉपर्टीज खरीदी गई और इसके लिए पैसा कहां से आया।

पीपीई किट के साथ पहुंचे अफसर

कानपुर के आयकर विभाग के अब तक पड़े किसी भी छापे में पहली बार अधिकारी कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स से लैस होकर पहुंचे। वे इस तैयारी में भी थे कि अगर कंपनी के संचालक, कर्मचारी या परिवार के किसी सदस्य को कोरोना संक्रमण हुआ तो पीपीई किट पहनकर जांच की जाएगी। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी।