कानपुर (ब्यूरो) मझावन चौकी क्षेत्र के दलेलपुर निवासी 35 साल के किसान नरेश के परिवार में पत्नी मिथिलेश, 13 साल की बेटी दीपिका, 10 साल की बेटी रागिनी और सात साल का बेटा राजू है। पत्नी ने बताया कि नरेश संडे रात आठ बजे खेतों पर पानी लगाने निकले थे। रात 10 बजे फोन पर उनकी बात भी हुई। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। पत्नी का आरोप है कि जिस शर्ट से शव लटका मिला है वह पति की नहीं है। सिर और बाई आंख के पास चोट भी है। घटनास्थल से दौ सौ मीटर दूर झाडिय़ों में खून से सनी शर्ट, खेत की मेड़ पर पति का शॉल मिला है। शर्ट के फंदे में नीले रंग का लोवर भी बंधा था। पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या कर सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है।

आक्रोश देख बैकफुट पर पुलिस
पुलिस ने शव उतारने का प्रयास किया तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड बुलाने की मांग की। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक शव नहीं उठने देने की मांग पर अड़ गए। सीओ घाटमपुर सुशील कुमार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। करीब पांच घंटे तक हंगामा हुआ। परिजन डॉग स्क्वॉयड के पीछे गए तो पुलिस ने चुपचाप शव को उठवा दिया। गुस्साए लोगों ने वाहनों में आग लगाने की धमकी दी तो सीओ ने वापस शव मंगवाया। पत्नी का आरोप है कि पति का मोबाइल भी गायब है। सीओ घाटमपुर ने बताया कि मिथिलेश की तहरीर पर पप्पू ङ्क्षसह, पूर्व प्रधान के पति प्रमोद ङ्क्षसह व अन्य के खिलाफ हत्या और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।