-घाटमपुर की भीतरगांव चौकी में तैनात है सिपाही, पैसे लेने का वीडियो वायरल होने पर पोल खुली
KANPUR : घाटमपुर में जुआरियों से पैसे लेकर उनको जुआ खिलवाने वाला सिपाही गुरुवार को जेल की सलाखों की पीछे पहुंच गया। वह नॉल लेकर जुए की फड़ लगवाता था। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने से पोल खुल गई। जिसे संज्ञान में लेकर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर उसको गिरफ्तार करवा लिया।
जुआरियों से एक हजार रुपए
घाटमपुर की भीतरगांव पुलिस चौकी में सिपाही रमा शंकर मिश्रा तैनात है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह जुआरियों से एक हजार रुपए वसूल रहा था। सिपाही कह रहा था कि मैं बार बार पैसे लेने नहीं आऊंगा। अभी एक हजार रुपए दे दो, फिर आराम से जुआ खेलो। एक जुआरी से उन्होंने पांच सौ रुपये मांगे, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे। इसपर रमा शंकर उसके पास जितने पैसे थे, लेकर चला गया। यह वीडियो पुलिस और मीडिया के वाट्सएप ग्रुपों में वायरल होकर एसएसपी तक पहुंच गया। एसएसपी ने वीडियो देखते ही उसको निलंबित कर एसपी ग्रामीण को जांच सौंप दी। एसपी ग्रामीण की प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसको जेल भेज दिया।