कानपुर (ब्यूूरो)। गवर्नमेंट की ओर से यूथ की स्किल्ड करने लिए यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन चलाया जा रहा है। इसकी टैगलाइन है, &सबको हुनर सबको काम.&य टैगलाइन के हिसाब से सबको हुनर तो मिल रहा है, लेकिन काम नहीं मिल पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी सभी को रोजगार मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। इस साल की बात करें तो 7557 युवाओं ने स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग अलग कोर्सों में रजिस्ट्रेशन कराए, लेकिन इनमें सिर्फ 1100 को ही रोजगार मिला। वहीं, पिछले साल की बात करें तो 7410 रजिस्ट्रेशन हुए। जबकि रोजगार सिर्फ 1820 लोगों को ही मिला। ऐसे में साफ है कि 20 से 25 परसेंट यूथ को ही जॉब मिल पा रही है। ऐेसे में हुनरमंद होने के बावजूद अभी भी हजारों यूथ रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।
सिर्फ रजिस्ट्रेनश का टारगेट पूरा
हर साल सिटी में 30-40 ट्रेनिंग पार्टनर अलग अलग ट्रेड्स में यूथ को स्किल्ड करने के लिए जिम्मेदारी लेते हैैं। स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत सिटी मेें काम कर रहे टीपी के काम की बात करें तो रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है लेकिन एग्जाम नहीं हो पा रहे हैैं। साल 2023-24 में टोटल टारगेट के 7731 में 7557 का रजिस्टे्रशन हो चुका है। वहीं ट्रेनिंग के बाद एग्जाम की बात करें तो महज 1819 स्टूडेंट्स के एग्जाम हुए हैैं। 2918 की ट्रेनिंग चल रही है। वहीं साल 2022-23 की बात करें तो टोटल टारगेट 7410 को रजिस्ट्रेशन के जरिए पूरा कर लिया है। वहीं एग्जाम महज 4150 के हो पाए हैैं, जिसमें 3373 स्टूडेंट पास हैैं। बाकी स्टूडेंट्स के एग्जाम साल बीतने के बाद भी पेंडिंग हैैं।
कुछ ऐसे मिला प्लेसमेंट
2022-23 में टारगेट 7410 को रजिस्ट्रेशन के जरिए पूरा कर लिया गया, जिसमें नौकरी केवल 1820 स्टडूेंट्स को मिली है। वहीं 2023-24 में टोटल टारगेट 7731 के मुकाबले 7557 के रजिस्ट्रेशन हो पाए हैैं। साल खत्म होने में एक महीना बाकी है। प्लेसमेंट की बात करें तो केवल 1100 को प्लेसमेंट मिल पाया है।
यह है स्किल डेवलपमेंट स्कीम
यूपी स्किल डेवलपमेंट स्कीम के तहत यूपी के हर जिले में यूथ को स्किल बेस्ड कोर्स सिखाए जाते हैैं। इस स्कीम का उद्देश्य यूथ को स्किल्ड बनाकर काम दिलाना है। इस स्कीम के तहत टेलीकाम, हेल्थकेयर, अपैरल, कम्यूटर, लेदर, ब्यूटी वेलनेस, मैकेनिक और रिटेल वर्कर समेत कई कोर्स चलते हैैं।