-नगर निगम अपने 5500 पेंशनर्स के लिए आईआईटीयन की हेल्प से तैयार कर रहा एप
KANPUR: नगर निगम से रिटायर लोगों को अब पेंशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा और पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर आईआईटीयंस इस एप को तैयार कर रहे हैं। नगर निगम में 5500 पेंशनर्स हैं। कर्मी के रिटायर होते ही ग्रेच्युटी, पीएफ, लगने वाले पे कमीशन और पेंशन की पूरी डिटेल इस एप में मौजूद रहेगी।
नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
पेंशन एप के माध्यम से ही पेंशनर को उसकी पेंशन से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी। पेंशन कब आएगी, अकाउंट में भेज दी गई, लेट आएगी तो क्यों लेट आएगी जैसे तमाम सवालों के जवाब भी इस एप के माध्यम से मिल जाएंगे। बता दें कि पेंशन अक्सर ही लेट आती है ऐसे में पेंशनर नगर निगम मुख्यालय के चक्कर काटते रहते हैं।
लाइफ सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन
एप तैयार कर रहे वीडीएआई बायोटेक प्रा। लि। के को-फाउंडर दीपेश चौहान ने बताया कि आधार आईडिटेंफिकेशन के जरिए पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ स्टेप्स के जरिए एप के माध्यम से ही उनका लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट हो जाएगा और पेंशन कंटीन्यू रहेगी। पेंशनर का डाटा वार्ड वाइज सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जा रहा है।
लीगल मामले भी ऑनलाइन
नगर निगम से जुड़े 1271 मामले सिविल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में लीगल मामले चल रहे हैं। जबकि 238 मामले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे हैं। इनकी अभी तक पूरी प्रक्रिया मैनुअल है। मजबूत पैरवी न होने से नगर निगम लगातार लीगल केसेस हार रहा है। इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने इस सभी मामलों में हो रही केस और पैरवी को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारियों को इसके लिए लॉगइन आईडी दी जाएगी। केस में सुनवाई के बाद उन्हें एप के माध्यम से पूरी डिटेल सब्मिट करनी होगी। जज के कमेंट और नेक्स्ट डेट कब पड़ी, ये भी भरना होगा। इससे अधिकारी बदलने पर भी नेक्स्ट सुनवाई कब है, इसकी जानकारी मिल जाएगी और मजबूत पैरवी हो सकेगी। 4 दिसंबर को अधिकारियों को इसको लेकर ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।