कानपुर (ब्यूरो) शिवम से बात करने के दौरान जब टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने उससे पूछा कि वह क्या चाहता है तो उसने छूटते ही कहा कि जैसे हमरी अम्मा- बिट्टïी तड़प तड़प कर मरी हैं, वैसे ही आरोपियों को भी फांसी दी जाए, जिससे आरोपी और उसके परिवार वाले तड़प-तड़प कर मरें। एसआईटी ने रूरा थाने से इस मामले से संबधित कागजात जैसे एफआईआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामे की कॉपी, फॉरेंसिक इविडेंस कलेक्शन आट्र्रिकल लिस्ट और इस घटना से जुड़े तमाम कागजात मांगे हैैं, साथ ही घटना के दिन थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट करने के लिए कहा है। किस गाड़ी से कौन-कौन सोमवार को मौके पर गया था, इसकी जानकारी की गई है। थाने की जीडी में मौके पर जाने वाले पुलिस कर्मियों की रवानगी भी देखी गई है। मुकदमे में शामिल जितने लोग फरार हैैं, उनकी सीडीआर और उनके घर का सिजरा भी मांगा गया है। जो लोग नामजद हैैं, उनकी और उनके परिवार की लोकेशन भी देखी गई है। डिप्टी एसपी विकास जायसवाल ने बताया कि उन सभी को नोटिस भेजकर बयान के लिए जल्द ही बुलाएंगे। टीम के साथ मौजूद फोटोग्राफर ने घटनास्थल की बारीक से बारीक फोटो ली हैैं।
शिवम व अंश से की लंबी बातचीत
शिवम और अंश से पंचायत भवन में पहले अलग-अलग बातचीत की गई। उसके बाद दोनों से एक साथ बात की गई। परिवार वालों को भी बुलाया गया। परिवार और घटना वाले दिन कौन व्यक्ति कहां था? इसकी जानकारी दर्ज की। इस दौरान एसपी कानपुर देहात के अलावा सारी टीम को परिवार से दूर रखा गया। घटनास्थल पर हैैंडपंप और मंदिर को क्षति कैसे पहुंची, इसकी जानकारी टीम में मौजूद लोगों ने गांव वालों से ली। सोमवार को घटना के चश्मदीद शिवम से लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग एंगल से पूछताछ की गई।
शनिवार को दर्ज होंगे परिवार वालों के बयान
डिप्टी एसपी ने बताया कि अभी परिवार वालों से प्राथमिक इनवेस्टिगेशन की गई है। शनिवार को दो चरणों में बयान दर्ज किए जाएंगे। पहले बयान पूरे परिवार के एक साथ होंगे। दूसरे बयान अलग-अलग होंगे। सारे बयानों की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी और मैनुअली भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस की टीमें लगातार गांव में डेरा डाले हुए हैैं। परिवार वालों ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस की तैनाती 24 घंटे करने की गुजारिश की है। साथ ही शिवम और अंश ने बताया कि पुलिस कर्मियों की जान पहचान दूसरे पक्ष से है। इस पर एसआईटी के मेंबर्स ने एसपी से थाने की फोर्स गांव में न लगाने के लिए कहा है।