कानपुर (अमित गुप्ता ) मई व जून महीने में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्थानीय लोगों की शिकायत पर कई खबरें पब्लिश की। इन खबरों का संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारी एक्शन में आए और गुरुवार को स्वर्गआश्रम पुलिया बर्रा-2 पहुंचे। नहर गंदगी सफाई का जायजा लेने के बाद जेसीबी से सफाई कार्य शुरू करवा गया। देर शाम चले सफाई अभियान में हजारों क्विंटल कचरा निकलने के अलावा कई मरे जानवरों को बाहर निकाला गया।

सौंदर्यीकरण का खाका होगा तैयार
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नहर की सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी करवाया जाएगा। इसके लिए संचाई विभाग और नगर निगम के आला अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। इसके लिए अब इन दोनों विभागों की तरफ से नामामि गंगे को लेटर लिखा जा रहा है, ताकि सफाई अभियान के बाद नहर का सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से हो सके। जल्द ही नामामि गंगे के अधिकारी इस पर फैसला लेंगे जिसके बाद इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा।

पब्लिक खुश
नहर पूरी तरह नाले में बदल गई है। जिस कारण यहां पर इतनी बदबू आती है कि दो मिनट रहना भी दुश्वार हो रहा है। ऐसे में अब सफाई होने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
दिनेश

नहर में पीछे से मरे हुए जानवर बह कर आते हैं और पुलिय नीचे होने से वह यहां रुक जाते हैं। जिस कारण बदबू से सभी लोग परेशान रहते हैं। पूरी नहर को साफ करना होगा।
मनोज

पहले यहां घाट हुए करते थे, स्थानीय लोग इसमें कपड़ा धोने के अलावा नहाते थे, लेकिन कई सालों से इसकी सूरत बिगाड़ दी है। नहर कितनी साफ होगी यह समय बताएगा।
कुसुम

नहर की सफाई को लेकर क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस नहर की गंदगी को मुद्दा बनाया जिसके असर दिखाई दे रहा, सफाई शुरू हो गई।
राहुल तिवारी

नहर में गंदगी होने की वजह से बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है। सफाई तो होती है, लेकिन सिल्ट उठाने के लिए कोई नहीं आता है। जिससे बदबू के बीच रहना दुश्वार है।
किशन

क्या बोले पार्षद
वार्ड-7 के पार्षद गिरीश चन्द्रा का कहना है कि नहर सफाई को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अच्छी मुहिम चलाई है। उसी का नतीजा है कि आज नहर साफ हो रही है।

यह भी जान लीजिए
- नोरैया खेड़ा से हमरीपुर रोड तक सौंदर्यीकरण
- एक छोर से दूसरे छोर तक 10 किमी। की दूरी
- नहर के दोनों साइड ढाई मीटर की जाली
- किनारे-किनारे पौधारोपण की योजना
- नहर के पुलिया के पास सीसीटीवी कैमरा

इन जगहों से गुजरती है नहर
नौरैया खेड़ा
दबौली
रतनलाल नगर
सीटीआई
गोपाल नगर
बर्रा-8 साकेत नगर
आवास विकास
नौबस्ता हमीरपुर रोड

यह नहर सिंचाई विभाग का हिस्सा है। इससे नगर निगम का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन शिकायत के आधार पर इस नहर की सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। अब जल्द ही नहर की सफाई हो जाएगी।
शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त