कानपुर (ब्यूरो) कोलकाता व दिल्ली से कानपुर में रोजाना करीब 80 लाख रुपए के होजरी के कपड़े ट्रेन से आते है। जो काम्प्लेक्स अग्निकांड में प्रभावित हुए हैैं वह होजरी के कपड़ों की थोक मार्केट है। आग लगने से यहां का व्यापार पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसको पहले की तरफ ट्रैक में आने में अभी बहुत समय लग जाएगा। इन हालातों में एक माह में कोलकाता व दिल्ली के होजरी कारोबार में 30 करोड़ रुपए से अधिक का झटका लगना तय है।
रेलवे को भी 25 लाख से अधिक का झटका
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के असिस्टेंट कामर्शियल मैनेजर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कोलकाता व दिल्ली से विभिन्न ट्रेनों से डेली 300 से अधिक नग सिर्फ होजरी कपड़े के कानपुर आते हैं। इस माल की ढुलाई में रेलवे को डेली कम से 70 से 80 हजार रुपए की इनकम होती है। अग्निकांड होने के वजह से अब रेलवे की इनकम में काफी झटका लगेगा।


दस हजार से अधिक कर्मचारी बेरोजगार
हमराज काम्प्लेक्स में आग की चपेट में 15 सौ से अधिक दुकानें आई हैैं। घटना के 50 घंटे बाद ही रेस्क्यू कार्य चल रहा था। आग में खाक हुई दुकानों के दुकानदार जहां सडक़ पर आ गए है। वहीं इन दुकानों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से काम करने लगभग दस हजार कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इनकी रोजी-रोटी कैसे चलेगी यह बड़ा सवाल है।

यह भी जान लीजिए
- कोलकाता से डेली 150 से 200 नग होजरी के आते है
- कोलकाता से डेली 35 से 40 लाख का माल आता है
- कोलकाता से आने वाले माल की ढुलाई में रेलवे को डेली लगभग 50 हजार रुपए इनकम होती है

- दिल्ली से डेली 100 से 120 नग डेली होजरी के आते है
- दिल्ली से डेली 20 से 25 लाख का माल कानपुर आता है
- दिल्ली से आने वाले माल की ढुलाई में रेलवे को डेली लगभग 30 हजार रुपए इनकम होती है


एक नजर में
- 80 लाख से 1 करोड़ का माल डेली ट्रेनों से कानपुर आता है
- 350 से 400 नग डेली कोलकाता व दिल्ली से कानपुर आते है
- 1 माह में लगभग 30 करोड़ रुपए का कारोबार को झटका लगेगा
- 1 माह में सिर्फ रेलवे को करीब 25 लाख का आर्थिक झटका लगेगा