कानपुर (ब्यूरो) आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह के मुताबिक ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने से पहले अगर अप्लीकेंट के आधार कार्ड की फोटो वर्तमान में अप्लीकेंट से नहीं मिलती है, तो उसको पहले अपने आधार कार्ड की फोटो को अपडेट कराना होगा। उदाहरण के तौर पर लर्निंग डीएल अप्लीकेंट का आधार कार्ड 2012 में बना है। आधार कार्ड के मुताबिक वर्तमान में अप्लीकेंट से फोटो मैच नहीं करती है तो कंम्प्यूटर अप्लीकेशन को एक्सेप्ट नहीं करेगा। इसके लिए अप्लीकेंट को पहले आधार कार्ड अपडेट कराना होगा।


कई सावधानी बरतनी होगी
आरटीओ ऑफिसर्स के मुताबिक लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट के दौरान अप्लीकेंट को कई सावधानी बरतनी होगी। टेस्ट के दौरान अप्लीकेंट को कम्प्यूटर में लगे बेबकैम से आई कान्टेक्ट बना कर रखना होगा। इसके अलावा कम्प्यूटर के की बोर्ड से भी अपने हाथों को ज्यादा इधर उधर नहीं करना है। ऐसा करने पर कम्प्यूटर ऑनलाइन टेस्ट बीच में ही कैंसिल कर सकता है।