कानपुर (ब्यूरो) मामला थाना क्षेत्र के कुम्हऊपुर गांव का है। गांव निवासी 45 साल के हरिकिशोर सब्जी के थोक विक्रेता हैैं। बुधवार सुबह वह घर से बाइक लेकर किदवईनगर स्थित सब्जी मंडी जा रहे थे। इमलीपुर के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोक लिया और चाकू लगाकर रुपयों की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने सब्जी विक्रेता के चेहरे व शरीर पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। इसके बाद व्यापारी की दो अंगूठी, एक चैन समेत जेब में पड़े लगभग पचास हजार रुपए लूट लिए। राहगीरों ने घायल पड़े सब्जी विक्रेता को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल स्टोर संचालक से लूट
आर्यनगर निवासी राजकपूर वर्मा ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के द्विवेदी नगर में तिरुपति मेडिकल के नाम से उनका मेडिकल स्टोर है। एक सप्ताह से वह बीमार चल रहे हैं। इसके चलते उनका 18 साल का बेटा ऋषभ दुकान में बैठता है। ऋषभ ने बताया कि वह मंगलवार रात दुकान में था। तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पर आए। एक युवक ने बुखार की दवा मांगी। वह दवा निकलने लगा तभी बाइक सवार दोनो युवक भी वहां पर आ गए और तीनो मेडिकल स्टोर के अंदर घुस आए, चाकू लगाकर दुकान की गोलक में रखे लगभग पांच हजार रुपए और दोनो मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद दुपट्टे सेे ऋषभ के हाथ-पैर बांध दिए और भाग निकले। बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर की बिक्री रजिस्टर में पांच दिन में एक हजार सात सौ रुपए की बिक्री लिखी हुई है। वहीं संचालक ने पांच दिन की बिक्री के रुपए लूट की बात बताई है। जांच की जा रही है।