कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू विकास खंड आवारा हिंसक कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंडे र्ईवनिंग से ट्यूजडे मार्निंग तक फिर से सात लोगों पर कुत्ते ने हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद अब बिधनू और खेरसा कस्बा समेत तेरह गांवों में 72 लोग खूंखार कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। कुत्तों का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग अपने बच्चोंं को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। जानकारी डीएम तक पहुंची तो उन्होंने ट्यूजडे मॉर्निंग नगर निगम के कैटल कैचिंग टीम को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। कैटल कैचिंग टीम मैड डॉग कालू (ब्लैक डॉग ) को तलाशता रही। मैड डॉग तो नहीं मिला, दलेलपुर में युवक को नोचकर घायल करने वाले व्हाट डॉग झब्बू को ग्रामीणों ने मार दिया।
गांव गांव तलाशते रहे
बिधनू क्षेत्र में आवारा खूंखार कुत्ते के काटने से घायल हो रहे लोगों की समस्या डीएम विशाख जी तक पहुंची तो मंडे नाइट को ही उन्होंने डेवलपमेंट ऑफिसर रविशंकर प्रधान और पशु चिकित्साधीक्षक डॉ। मनीष अवस्थी से फोन पर बात की। कैटल कैचिंग टीम के साथ मिलकर कुत्ते को पकड़वाने का निर्देश दिया। जिसपर ट्यूजडे मार्निंग सात बजे कैटल कैचिंग टीम बिधनू पहुंची। ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर कुत्ते की तलाश शुरू की।
कालू मिला नहीं, झबरा मारा गया
इस दौरान दलेपुर गांव में चिल्ली निवासी मजदूर फूल ङ्क्षसह (35) को झबरे बाल वाले सफेद रंग के कुत्ते झब्बू ने नोचकर कर घायल कर दिया। जिसे फैमिली मेंबर बिधनू सीएचसी पहुंचे। जिस पर कैटल कैचिंग टीम ग्राम पंचायत और पशु चिकित्सालय के कर्मियों के साथ दलेपुर पहुंची। जहां गांव किनारे खेत में झब्बू छिपा मिला। आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाकर झब्बू को लाठी-डंडों से पीटकर मार दिया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने कुत्ते के शव को गड्ढा खोदवा कर दफना दिया।
लगातार हमला कर रहा मैड डॉग
मंडे ईवनिंग से ट्यूजडे मार्निंग तक खूंखार कुत्ते ने एरिया के खेरसा निवासी रामकेश, मेवालाल, बिधनू निवासी आइशा, नरेंद्र, दलेलपुर निवासी फूलङ्क्षसह, हरबसपुर निवासी रामबाबू, हर्षित और नंदनी को काटकर घायल किया। इसके बाद बिधनू, खेरसा, कठुई, जामू, हरबसपुर, अफजलपुर, भारू, शाहपुर, मझावन, कठारा, कुशलपुर और इटारा गांवों के लोगों में दहशत बना है। उनका कहना है कि आवारा ङ्क्षहसक कुत्ते से जल्द निजात मिलनी चाहिए।