कानपुर (ब्यूरो) सोलिडैरीरिडाड के जीएम थीर जैदी ने कहा कि इस प्लांट को लगाने का कार्य अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ द्वारा किया जा रहा है। जो राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के साथ मिलकर उन्नाव लेदर क्लस्टर में पॉल्यूशन को कम करने का काम कर रहा है। पॉल्यूशन को कम करने के लिए यह टेलो प्लांट लगाया गया है। टेनरी से निकलने वाले दूषित अपशिष्ट को शोधित करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे गंगा में गिरने वाले दूषित पानी संबंधित समस्या को दूर किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट में नीदरलैंड सरकार भारत सरकार का सहयोग कर रही है। इस मौके पर एलिस वेगो, मुख्तारुल अमीन, जावेद इकबाल, इफ्तिखार अमीन असद ईराकी आदि मौजूद रहे।