- लॉकडाउन के चलते नगर निगम शुरू करने जा रहा मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए इंतजाम

- सेंट्रल कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल कर डॉक्टर से ले सकेंगे सलाह

KANPUR : लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ट्रीटमेंट मिल सकेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम, डायबिटिक, दर्द, बीपी आदि की इलाज के लिए अब फ्री ऑफ कॉस्ट टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज करा

सकेंगे। इसमें कानपुर के कई सीनियर डॉक्टर्स आपका ट्रीटमेंट करेंगे। सुबह 11 से 5 बजे के बीच 3 शिफ्ट में डॉक्टर नगर निगम मुख्यालय में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बैठेंगे। इस बीच लोग व्हॉट्सएप नंबर के जरिए वीडियो कॉल और वाइस कॉल कर डॉक्टर से कंसलटेशन कर सकते हैं।

ट्रायल सक्सेस होने पर

नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक लॉकडाउन के चलते इस सुविधा को स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किया जा रहा है। इसमें 8429525801 नंबर पर वीडियो कॉल और वाइस कॉल करने पर सिटी के सीनियर फिजिशियन आपकी हेल्थ प्रॉब्लम को सुनेंगे और कौन सी दवा लेनी है। इसकी सलाह भी देंगे। इसके बाद व्यक्ति पास के मेडिकल स्टोर से मेडिसिन खरीद सकता है। हेल्थ प्रॉब्लम से जुड़ी किसी भी प्रॉब्लम के लिए लोग

संपर्क कर सकते हैं। अभी ये सर्विस ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही है.सक्सेस होने पर आगे ाी इसे लागू ि1कया जाएगा।

बाल रोग के लिए विश्ोष इंतजाम

टेलीमेडिसिन सर्विसेज में बाल रोग के डॉक्टर्स की विशेष व्यवस्था की गई है। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच डा। रामसिंह वर्मा स्मार्ट सिटी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। इस बीच बाल रोग की समस्याओं के लिए कोई भी व्यक्ति दिए गए नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकता है।

इस नंबर को कर लें नोट

8429525801

वीडियो कॉल और वाइस कॉल

----------

डॉक्टर्स का शेड्यूल

डेट सुबह 11-1 बजे दोपहर 1- 3 बजे शाम 3 से 5 बजे

28 मार्च - डॉ। कीर्ति वर्धन - डॉ। प्रदीप गुप्ता - डॉ। दिनेश सिंह सचान

29 मार्च डॉ। कीर्ति वर्धन - डॉ। करुण मेहरोत्रा - डॉ। दिनेश सिंह सचान

30 मार्च डॉ। कीर्ति वर्धन - डॉ। प्रदीप गुप्ता - डॉ। दिनेश सिंह

31 मार्च डॉ। कीर्ति वर्धन - डॉ। करुण मेहरोत्रा - डॉ। दिनेश सिंह

----------

'' स्मार्ट सिटी के तहत टेलीमेडिसिन सर्विस को शुरू किया जा रहा है। कोई ाी व्यक्ति सुबह 11 से शाम 5 बजे तक हेल्थ प्रॉब्लम डॉक्टर से शेयर कर सकता है। तीन शिफ्ट में डॉक्टर्स को नियुक्त किया गया है.''

-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त