- ग्वालटोली निवासी किशोर पत्थरों पर खड़ा होकर ले रहा था सेल्फी

- दोस्त के साथ बैराज पर स्कूटी से घूमने गया था शूटरगंज में रहने वाला किशोर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : दोस्त के साथ बैराज पर स्कूटी से घूमने के दौरान पत्थरों पर सेल्फी लेते वक्त किशोर का पैर फिसल गया। जब तक वह अपने आपको संभाल पता, वह गंगा की लहरों में समा गया। किशोर को डूबता देख दोस्त ने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद किशोर का शव अटल घाट के पास मिला। परिजन रोते बिलखते पहुंचे और शव देख फफक पड़े।

बैराज पर घूमने को कहकर निकला

शूटर गंज निवासी सुनील चौहान चर्म संस्थान के चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। उनका 16 साल का बेटा साहिल चौहान 9वीं क्लास में पढ़ता था। वह अपने दोस्त वैभव पांडे के साथ स्कूटी से बैराज पर घूमने की बात कहकर घर से निकला था। इसी दौरान दोनों सेल्फी लेने लगे। साहिल अपना मोबाइल लेकर पत्थरों तक पहुंच गया और सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर पत्थर से फिसल गया।

साहिल ठाकुर की होती रही तलाश

पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया और गंगा में साहिल की तलाश शुरू की। वैभव ने पुलिस को बताया कि नदी किनारे स्थित एक पत्थर पर खड़े होकर साहिल मोबाइल फोन में फोटो खींचने लगा। उसने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट भी ओपन किया और खुद के साथ लहरों की लाइव वीडियो कैप्चर करने लगा।

प्रतिबंधित इलाके में बना रहे था वीडियो

कोहना थाना प्रभारी आदेश चंद्र ने बताया कि गंगा बैराज पर जिस स्थान पर साहिल व उसका दोस्त वैभव सेल्फी ले रहे थे, वहां जाने पर पाबंदी लगा रखी है। मंडे को गंगा का जलस्तर भी थोड़ा ज्यादा था। बैराज से आ रहा पानी पत्थरों से तेजी से टकरा रहा था। साहिल वहां लहरों की लाइव वीडियो बनाने लगा और यह हादसा हो गया। गोताखोरों रामबाबू, कौशल और रोहित की मदद से शव निकाला जा सका।