कानपुर (ब्यूरो) ट्यूजडे को आईआईटी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि इस साल के कई कंपटीशन 45 लाख से ज्यादा के संयुक्त इनाम पूल के साथ हैं। कंपटीशनंस में रोबोगेम्स, टेक ऑफ, सॉफ्टवेयर कॉर्नर, मंदाकिनी, मॉडल यूनाइटेड नेशंस, फिनटेक, ईसीडीसी, डिजाइन, टेक्नोवेशन, एंटरप्रेन्योरियल और बिजनेस इवेंट्स आदि कैटेगरी हैैं। टेककृति फ्यूचर के इंजीनियर्स और साइंस में इंटरेस्ट रखने वालों को गूगल के साथ आईओटी, रोबोटिक्स, ड्रोन, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, कंसल्टिंग, मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग और कई अन्य इंपार्टेंट डोमेन पर वर्कशाप करेगा।

मून मैन ऑफ इंडिया शामिल होंगे
इस वर्ष टेककृति में अन्नादुरई (मून मैन ऑफ इंडिया), राजगोपाला चिदंबरम (भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार), एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ (पूर्व वायु सेना प्रमुख), विवेक नागभूषण (ब्लू ओरिजिन में उड़ान विज्ञान के निदेशक), जेफरी आर्चर (बेस्ट-सेलिंग अंग्रेजी लेखक), बिकाश चंद्र सिन्हा (साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर के पूर्व निदेशक, फिजिक्स एंड वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर) समेत कई महानुभाव शामिल होंगे। वर्कशाप, डिस्कशन और एग्जीविशन के अलावा टेककृति में डीजे मॉर्गन की डीजे नाइट्स, जाकिर खान और बिस्वा कल्याण रथ द्वारा स्टैंड-अप कॉमेडी, सोनू निगम, कैलाश खेर का म्यूजिकल प्रोग्राम होगा।