कानपुर (ब्यूरो) डॉ। संदीप कुमार सिंह ने स्टोरी के माध्यम से स्टूडेंट्स में कॉन्शियस, सबकॉन्शियस, अनकॉन्शियस माइंड और सकारात्मक तथा नकारात्मक मनोवृत्ति के बारे में बताया। उदाहरणों एवं अभ्यास से उन्होंने बताया कि कैसे टेंशन और स्टे्रस को दूर किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मिशन और विजन के संदर्भ में डॉ। पूजा सिंह ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई।
सकारात्मक विचार के लिए करें योग
उन्होनें स्टूडेंट्स में सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए योग ध्यान एवं साधना के बारे में बताया। साथ ही दिनचर्या को सही रखने का सुझाव दिया।
मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ। प्रियंका शुक्ला ने बढ़ रहे स्ट्रेस और एंजायटी के समाधान के लिए स्टूडेंट्स को अभ्यास कराया और वैलनेस माइंड तथा इमोशनल माइंड के बारे में जानकारी दी।
स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल
एग्जाम में कैसे पढ़ें, कब पढ़ें, क्या पढ़ें और क्यों पढ़ें पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्टूडेंट्स ने भी बेबाकी से सवाल पूछे। यूनिवर्सिटी के टीचर्स का प्रिंसिपल राकेश राम त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ। शरद दीक्षित, डॉ। अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।