कानपुर(ब्यूरो)। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में होने वाली प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक आयोजित की जाएगी। 13 व 14 जुलाई को आयोजित होने वाली इस टैक्स क्लीनिक में प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट मौजूद रहेंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस टैक्स क्लीनिक में कोई चार्ज भी नहीं लिया जायेगा यानि पूरी तरह से फ्री होगा। सिटी में सिविल लाइंस स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल में ये टैक्स क्लीनिक आयोजित होगी।
31 जुलाई है लास्ट डेट
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय आ चुका है। 31 जुलाई लास्ट डेट है, लेकिन रिटर्न फाइल करना सभी के लिए आसान नहीं होता। इंडस्ट्रियलिस्ट और बिजनेसमैन रिटर्न फाइल करने के लिए टैक्स कंसलटेंट रखते हैं, लेकिन सैलरीड क्लास आदि के लिए रिटर्न फाइल करना बड़ी समस्या होता है। उन्हें समझ में नहीं आता कि रिटर्न कैसे फाइल करें? उन्हें अपना रिटर्न फाइल करने के लिए जानकार लोगों की मदद लेनी पड़ती है और उनकी फीस चुकानी पड़ती है।
सिविल लाइंस स्थित मुख्यालय में
सिटी में सिविल लाइंस स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल में दो दिवसीय टैक्स क्लीनिक आयोजित होगा। कानपुर सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल का मुख्यालय है। इसके अधीन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान आते हैं। इन सात स्टेट में संस्थान की 50 ब्रांच हैं। इन सभी ब्रांच में टैक्स क्लीनिक आयोजित होंगे। दो दिन के इस आयोजन में चार्टर्ड अकाउंटेंट ही लोगों को जानकारी देंगे। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के मेंबर अभिषेक पांडेय ने बताया कि दो दिन के इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट जानकारी देने के लिए मौजूद रहेंगे।