जॉब फेयर में नौ कंपनियों की ओर से 1285 पदों पर नौकरियां थीं
- 680 एप्लीकेंट्स ही पहुंचे, सिर्फ 135 कैंडिडेट्स को सफलता मिली
KANPUR: गवर्नमेंट की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके लेकिन शैटरडे को कानपुर के इंप्लायमेंट आफिस में लगे जॉब फेयर में अलग तस्वीर देखने को मिली। टारगेट वाली नौकरी कैंडिडेट्स को रास नहीं आई। जॉब फेयर में नौ कंपनियों की ओर से 1285 पदों पर नौकरियां थीं, हालांकि एप्लीकेंट्स ही 680 पहुंचे। उनमें भी केवल 135 कैंडिडेट्स को सफलता मिल सकी।
तीन कंपनियां नहीं आई
एसि। डायरेक्टर एसपी द्विवेदी ने बताया कि तीन कंपनियां किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकीं। वहीं एक कंपनी के प्रतिनिधि का उन्नाव के पास एक्सीडेंट भी हो गया। अब आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा। जॉब फेयर के दौरान एसि। इंप्लायमेंट हेल्प आफिसर इतिशा जैन, केडी शुक्ला, आदर्श कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्राची तिवारी और अजय शुक्ला और अन्य लोग मौजूद रहे।