- सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 8 बजे पहुंची टीम 9 बजे टेस्ट करके चली गई
- दूसरे राज्यों से आने वाले हर पेशेंट की जांच करने के हैं निर्देश
KANPUR। सेंट्रल स्टेशन पर मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से हर रोज हजारों पैसेंजर आ रहे हैं, लेकिन कोरोना जांच के नाम पर खानापूरी हो रही है। स्टेशन के सिर्फ सिटी साइड एक ही सैम्पलिंग सेंटर बनाया गया है। जिसमें टारगेट के मुताबिक ही पैसेंजर्स की कोविड जांच की जाती है। वेडनेस डे को स्टेशन पर सुबह 8 बजे मेडिकल टीम कोविड सैम्पलिंग करने आई थी। एक घंटे में लगभग क्00 पैसेंजर्स की कोविड जांच करने के बाद वह 9 बजे चले गए। इसी तरह दोपहर ख् बजे के बाद दूसरी टीम फिर आई है। जो लगभग क्.फ्0 घंटे बाद चली गई, जबकि टीमों के न रहने के दौरान हजारों की संख्या में पैसेंजर आए और बिना जांच के ही अपने घरों को चले गए हालांकि रेलवे ने सिटी और कैंट साइड ऑटोमैटिक थर्मल स्क्रैनिंग मशीन लगा रखी है। जिनकी जिम्मेदारी टीटीआई के पास रहती है।
हर पैसेंजर की जांच के हैं आदेश
यूपी गवर्नमेंट के आदेशानुसार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच करने के आदेश है। खासकर मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली व एमपी की तरफ से आने वाली ट्रेनों के पैसेंजर्स की कोविड जांच अवश्य होनी चाहिए। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। रेलवे स्टेशन में टारगेट के मुताबिक ही जांच कर रहे हैं। जो स्टेशन व बस अड्डे में आने वाले पैसेंजर्स का एक लगभग परसेंट ही होगा।