किसी अज्ञात स्थान से टेलीफ़ोन पर पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता एलसानुल्ला एहसन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, " हम क़साब की शहादत का बदला लेंगे। हम पुरज़ोर मांग करते हैं कि कसाब के शव को पाकिस्तान को लौटाया जाए। " प्रवक्ता ने आगे कहा, "अगर कसाब के परिवार को उसका शव नहीं दिया गया तो हमारी प्रतिक्रिया काफ़ी कठोर होगी."
अजमल कसाब को बुधवार को पुणे की येरवडा जेल में भारत के विरुद्ध युद्ध का दोषी पाए जाने के बाद फांसी चढ़ा दिया गया था। पाकिस्तान तालिबान ने कसाब की फांसी को लेकर पाकिस्तान सरकार की ढीली प्रतिक्रिया की भी आलोचना की है। कसाब को फ़ासी चढ़ाए जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय आतंकवाद की आलोचना करते हुए एक संक्षिप्त बयान जारी किया था। पाकिस्तानी तालिबान एक घोर चरमपंथी गुट है जिसपर साल 2007 की शुरुआत से पाकिस्तान के भीतर सैंकड़ो आत्मघाती हमलों के आरोप लगते रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk