- लीकेज कैनाल पाइप लाइन से ज्यादा पानी लेने को चलाए गए दोनों पम्प

-होली गंगा मेला पर जलकल पूरी नहीं कर सका कानपुराइट्स की पानी की डिमांड

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: ड्रिंकिंग वाटर क्राइसिस को लेकर मचे हाहाकार को रोकने के लिए जलकल ने लीकेज लोअर गंगा कैनाल से पानी लेना शुरु कर दिया है। बावजूद इसके गंगा मेला पर लोगों को ड्रिंकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। इससे लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। वहीं गंगा का जलस्तर एकबार फिर गिरने से वाटर सप्लाई को लेकर जलकल की परेशानी और भी बढ़ गई है।

होली के साथ शहर में पानी की डिमांड भी बढ़ गई है। जिसे पूरा करने में जलकल नाकाम साबित हो रहा है। जलकल को अभी तक दोहरी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। एक तो गंगा का जलस्तर लगातार गिर रहा है। जिसके कारण उसके पम्प पूरी क्षमता से गंगा से रॉ वाटर नहीं ले पा रहे थे। दूसरे लोअर गंगा कैनाल पाइप लाइन लीकेज होने के जलकल को वाटर सप्लाई के रॉ वाटर नहीं मिल पा रहा है। इधर होली और गर्मी बढ़ने से पानी संकट को लेकर हाहाकार मचा तो जलकल ने गंगा में पांचो ड्रेजर उतार दिए और एक से दो किलोमीटर दूर गंगा से वाटर सप्लाई के लिए रॉ वाटर लेने लगा। मंडे को भैरवघाट इंटेक प्वाइंट के दोनों पम्प के जरिए करीब 210 एमएलडी पानी लिया गया है। वहीं दूसरी ओर ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से निपटने के लीकेज होने के बावजूद लोअर गंगा कैनाल से जलकल ने पानी लिया। जलकल जीएम जवाहर राम ने 50-50 एमएलडी क्षमता के दोनों पम्प चलाए गए। लीकेज के कारण पानी जरूर कम मिला। ट्रीट कर वाटर सप्लाई की गई है। वहीं जलकल की तमाम कोशिशों के कानपुराइ्टस की पानी की डिमांड पूरी नहीं हो सकी। गंगा मेला पर कानपुराइट्स ने एक बार फिर जमकर होली खेली, जिससे पानी की और डिमांड बढ़ गई है। पर जलकल प्रेशर के साथ वाटर सप्लाई नहीं कर सका है। कुलीबाजार, धनकुट्टी, बासमंडी, कोपरगंज, एनएलसी बाबूपुरवा, पटकापुर, शिवाला, जनरलगंज, मनीराम बगिया आदि मोहल्लों में लो प्रेशर में वाटर सप्लाई हुआ। लोगों को बाल्टी भर पानी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।