- कमिश्नर ने अफसरों से कहा, मॉर्टेलिटी रेट में लाएं कमी, कोरोना टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट में लें आईएमए का सहयोग
KANPUR: कोरोना पेशेंट्स के ट्रीटमेंट में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर हाल में मॉर्टेलिटी रेट को नीचे लाना है। इसके लिए क्रिटिकल पेशेंट्स के इलाज की व्यवस्था और बेहतर तरीके से की जाए। होम आइसोलेशन वाले पेशेंट्स से रोज बात की जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी हो तो तत्काल ट्रीटमेंट मिल सके.यह आदेश कमिश्नर डॉ। सुधीर एम बोबडे ने कैंप ऑफिस में आयोजित मीटिंग में दिए।
सर्विलांस में लाएं तेजी
कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि सर्विलांस में तेजी लाने की जरूरत है। कोरोना संदिग्धों की जांच हर हाल में 24 घंटे में हो जानी चाहिए। कांटेक्ट ट्रे¨सग, सर्विलांस और एंबुलेंस से पेशेंट्स को ले जाने की व्यवस्था में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में बेहतर कोऑर्डिनेशन होना चाहिए। उन्होंने कोविड पेशेंट्स की जांच तथा उनके इलाज के लिए आईएमए का सहयोग लेने का आदेश दिया। सीएमओ से कहा कि वे आईएमए के पदाधिकारियों से बात कर लें और प्राइवेट हॉस्पिटल में में बेहतर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करें। मीटिंग में डीएम डॉ। ब्रह्मदेव राम तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, सीएमओ अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।