कानपुर(ब्यूरो)। ठंड में दिल के साथ अपने आंखों को भी बचा कर रखे क्योंकि इन दिनों प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ जाने की वजह से आंखों में इंफेक्शन होने की प्रॉब्लम बढ़ गई है। हैलट के आई डिपार्टमेंट की ओपीडी में नार्मल दिनों की अपेक्षा ऐसे पेशेंट की संख्या दोगुनी हो गई है। आई स्पेशलिस्ट के मुताबिक आंखों में इंफेक्शन की समस्या नार्मल भयंकर गर्मी के मौसम में होती है या फिर भीषण ठंड के मौसम में, इन दिनों कोहरे की वजह से प्रदूषण लेवल काफी बढ़ गया है। जो मनुष्य की आंखों को प्रभावित कर रहा है।

कुछ लक्षण हो तो इग्नोर न करें
हैलट अस्पताल के आई डिपार्टमेंट की डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि ओपीडी में डेली 30 से अधिक केस सिर्फ आंखों में इंफेक्शन के आ रहे है। जिसमें पेशेंट की आंखों में खुजली व आंखों के अंदर काफी रूखा पन हो जाता है। जिसकी वजह से आंखे लाल हो जाती है। समय पर इसका उपचार न कराने पर दिन में दिन आंखों में विभिन्न प्रकार की समस्या बढ़ती जाती है। लिहाजा अगर आपके आंखों में भी ऐसे ही कुछ लक्षण हो तो उसे इग्नोर करने के बजाए किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से चेकअप जरूर करा लें।

लकड़ी की आग से निकलने वाला धुंआ
आई स्पेशलिस्ट डॉ। शालिनी मोहन ने बताया कि ठंड में आंखों में इंफेक्शन के मामलों में युवा महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। ओपीडी में डेली आने वाले पेशेंट में युवा महिलाओं की संख्या लगभग 70 परसेंट होती है। जो आंखों के इंफेक्शन से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में इसका मुख्य कारण धुंआ है। ठंड के मौसम में लोग घरों में लकड़ी जलाकर आग तापते है। ऐसी ठंड में तो लोग पूरा दिन आग के पास ही बैठे रहते हैं। लकड़ी की आग से निकलने वाला धुंआ आंखों को नुकसान करता है।
-----------------------
यह बात जरूर ध्यान दें
- रात में सोते समय अपनी आंखों को पानी के अच्छे से साफ कर ले।
- ऐसा करने से आंखों से होने वाली आधे से अधिक बीमारी ऐसे ही दूर हो जाती है
बाहर से घर वापस आने पर आंखों में पानी की छींटे मार कर साफ करना चाहिए।
- इससे हवा के मिले धूल के न दिखाई देने वाले कण आंखों साफ हो जाएंगे।
-----------------------
इन लक्षणों पर डॉक्टर को दिखाएं
- आंखों में अधिक समय तक लालिमा बने रहना
- पलकों में खुजली होना, आंखों में कडक़ड़ाहट का कई दिन होना
- आंखों में रूखापन महसूस होना, आंखों में कीचड़ अधिक आना
- सुबह उठने के बाद स्पष्ट रूप से न दिखाई देना और बाद में साफ दिखाई देना
------------------------
यह बात आपके बहुत काम की
- ठंड के मौसम में घर से बाहर निकलते समय आंखों को चश्मे से ढक कर निकले
- बाइक चलाते समय हेलमेट का यूज करे और शीशे से आंखों को कवर जरूर कर ले
- लकड़ी की आग से निकलने वाले धुंए से बच कर रहे
- साने से पहले आंखों को पानी से अच्छी तरफ साफ जरूर कर ले
- आंख में कोई समस्या होने पर घी समेत घरेलू उपचार न करें
- किसी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर का परामर्श जरूर लें
---------------------
&& ठंड में कोहरे की वजह से प्रदूषण बढ़ जाता है। जिससे आंखों में इंफेक्शन होने की प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है। इस समय ओपीडी में डेली 30 से अधिक पेशेंट सिर्फ आंखों के इंफेक्शन के आ रहे है। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
प्रो। डॉ। शालिनी मोहन, आई डिपार्टमेंट, हैलट हॉस्पिटल