कानपुर (ब्यूरो) मुरे कंपनी पुल के पास गैराज चलाने वाले सुनील ने बताया कि एलपीजी किट का इस्तेमाल गर्मी के दौरान करने से बचें। क्योंकि लीकेज की संभावना बढ़ जाती है और आग जल्दी पकड़ लेती है। वहीं अन्य गैराज के ओनर राजकुमार ने बताया कि कूलिंग फैन को चेक करते रहें और गाड़ी के डैशबोर्ड पर लगे मीटर पर ध्यान दें। अगर कोई ऐसी लाइट जलती है जो पहले नहीं जल रही थी तो अलर्ट हो जाइए, अपने पास के किसी भी मैकेनिक के पास गाड़ी खड़ी कर चेक कराएं।
वायरिंग चेक कराते रहें
वहीं गाडिय़ों की वायरिंग करने वाले मोहम्मद शोहराब ने बताया कि गाडिय़ों की बॉडी टेम्प्रेचर बढऩे के साथ ही गर्म हो जाती है। इस बॉडी से टच करने वाले तार भी गर्म हो जाते हैैं और इनकी रबर पिघल जाती है। जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है और गाडिय़ों मेें आग लग जाती है। चूंकि वायरिंग पूरी गाड़ी में फैली होती है, इस वजह से पूरी गाड़ी चंद मिनटों में आग का गोला बन जाती है। अगर गाड़ी की लाइट न जले तो जबरदस्ती न करें। गाड़ी की वायरिंग समय-समय पर चेक करते रहें। जिससे शॉर्ट सर्किट की आशंका न रहे।
तेल,पानी रखें फिट गाड़ी रहेगी हिट
फजलगंज में गैराज मालिक पीयूष शुक्ला ने बताया कि गाड़ी में तेल पानी और हवा फिट रखें। समय से सर्विस कराते रहें। डैशबोर्ड के मीटर पर लगी लाइटों का ध्यान रखेें, गाड़ी में आग नहीं लगेगी। वहीं मैकेनिक मोहसिन खां ने बताया कि डैशबोर्ड पर इंडिकेशन होता है। अगर लापरवाही नहीं करेंगे तो गाड़ी में आग नहीं लग सकती। एलपीजी किट की जगह सीएनजी किट का इस्तेमाल करें। जिससे आग नहीं लगेगी।
पहली घटना : जाजमऊ पुल पर चलती कार में आग
मॉलरोड स्थित राम नारायण बाजार निवासी अनीस खान बुधवार दोपहर अपनी एक्सयूवी कार लेकर उन्नाव गए थे। वहां से लौटते वक्त शाम को जाजमऊ पुराने गंगा पुल पर अचानक कूलिंग पंखा बंद हो गया। कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। आनन-फानन में उन्होंने कार को किनारे खड़ी करने के बाद नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार कार ने भीषण आग पकड़ ली।
दूसरी घटना : कूड़ा गाड़ी बनी आग का गोला
जाजमऊ निवासी फुर्शन नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाते हैं। शुक्रवार दोपहर को वह वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार से कूड़ा लादकर जा रहे थे। रास्ते में नेताजी नगर स्थित मंडी के पास अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी की। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी नजरों के सामने ही खाक हो गई।
तीसरी घटना : ऑडी-7 मेें लगी आग
पनकी थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को एक चलती ऑडी-7 कार में अचानक आग लग गई। किसी तरह ड्राइवर ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। हादसा ट्रांसपोर्ट नगर के पास हुआ। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।