बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नग्न होकर हाइकिंग करना स्विट्ज़रलैंड में लगातार लोकप्रिय हो रहा है। दरअसल एक व्यक्ति ने उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। उस पर 109 डॉलर का जुर्माना लगाया था क्योंकि वो हाइकिंग करते समय एक परिवार के सामने से बिना कपड़ों के गुज़रा था। परिवार में छोटे बच्चे भी थे।
स्विट्ज़रलैंड में सार्वजनिक तौर पर नग्नता के ख़िलाफ़ कोई क़ानून नहीं है लेकिन सार्वजनिक शालीनता को लेकर क़ानून है। जजों ने कहा है कि ऐपनज़ेल इलाक़े में प्रशासन सार्वजनिक शालीनता से जुड़ा क़ानून लागू कर सकता है। जजों ने ये भी कहा है कि नग्न होकर हाइकिंग करने पर प्रतिबंध निजी स्वतंत्रता के मामले में थोड़ा सा ही हस्तक्षेप है।
ऐपनज़ेल काफ़ी रूढ़ीवादी इलाक़ा है। यहाँ 1990 में ही महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला है। बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बिना कपड़ों के हाइकिंग करने वालों के आने से स्थानीय लोग काफ़ी नाराज़ हैं।
उच्चतम न्यायालय का फ़ैसला पूरे स्विट्ज़रलैंड पर लागू होगा.नंगे होकर हाइकिंग करने वालों को अब शायद दूसरे देशों की तलाश करनी होगी जहाँ उनकी मौजूदगी पर विवाद न हो।
International News inextlive from World News Desk