कानपुर (ब्यूरो) छह दिसंबर को सरैया लालपुर के सर्राफ चंद्रभान ङ्क्षसह को बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट लिया था। करीब चार लाख की लूट की गई थी। मामले में शिवली थाने में मुकदमा हुआ था और जांच चल रही थी। तीन आरोपी पकड़े गए थे जिनके बयान के बाद सोमवार को चंद्रभान के भतीजे बलवंत ङ्क्षसह को शिवली पुलिस व एसओजी टीम ने उठाया था और रनियां थाने में रखा था। इसके बाद बेरहमी से पिटाई की गई थी जिससे देर रात बलवंत की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह पता चलने पर परिजनों व गांव वालों ने हंगामा किया था। मामले में एसओजी प्रभारी रहे प्रशांत गौतम, शिवली थाना प्रभारी राजेश ङ्क्षसह, दारोगा ज्ञानप्रकाश पांडेय, रनियां एसओ रहे शिवप्रकाश ङ्क्षसह व सिपाही महेश गुप्ता व एक अज्ञात डॉक्टर को नामजद करते हुए हत्या, बलवा, गालीगलौज व धमकाने की धारा में रनियां थाने में मुकदमा किया गया था। वहीं एसओजी टीम समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश
अकबरपुर कोतवाल प्रमोद शुक्ला की टीम ने गुरुवार को सस्पेंड एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम को अकबरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी सुनीति ने बताया कि निलंबित एसओजी प्रभारी को पकड़ा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए छह टीमें काम कर रहीं हैं। तेजी के साथ सभी को पकड़ा जाएगा।