-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या हल करने की कोशिशें तेज
KANPUR: वीआईपी रोड सहित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आसपास सड़क लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या हल की कोशिशें तेज हो गई हैं। पहले रजिस्ट्री ऑफिस के पास तिकोनिया पार्क में मल्टीलेवल पार्किग के लिए जगह डिसाइड हुई थी। पर पार्क का स्वरूप बदले बिना मल्टीलेवल पार्किग बनाना संभव नहीं है। इसी वजह से केडीए के एक्सईएन, असिसटेंट इंजीनियर मनोज उपाध्याय ने टीम के साथ आसपास अन्य जगहों के लिए सर्वे किया।
तो बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल
इसमें महिला थाना के सामने से लेकर सरसैयाघाट चौराहा, चेतना चौराहा होते हडर्ड चौराहा तक सर्वे किया। इसमें जर्जर हो चुके गवर्नमेंट बिल्डिंग्स के साथ प्राइवेट जमीनें भी शामिल है। इसी तरह मैकराबर्ट हॉस्पिटल के आसपास भी मल्टीलेवल पार्किग पार्किग के लिए जमीन तलाश की। अगर केडीए को जमीन मिल गई तो 28 जून को प्रपोज्ड केडीए बोर्ड की मीटिंग में मल्टीलेवल पार्किग का प्रपोजल लाया जा सकता है।