सरकार के मुखर विरोधी रहे वेईवेई पर अधिकारियों ने कर चोरी के कथित मामले में 15 दिन के भीतर क़रीब 25 लाख डॉलर का भुगतान करने का नोटिस दिया था। इस नोटिस की घोषणा के साथ जैसे ही वेईवेई ने लोगों से मदद की अपील की, उसके बाद उनके लिए चंदा आना शुरू हो गया।
कुछ लोगों ने वेईवेई के खाते में पैसा जमा कराया, तो कुछ ने 'पोस्टल ऑर्डर' से पैसे भेजे। यहां तक कि कुछ लोगों ने कागज़ के हवाई जहाज़ में नोट डालकर उनके घर की दीवार के अंदर फेंका।
नोटों की बारिश
वेईवेई के स्टूडियों में उनेक सहयोगी लियु यानपिंग ने वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि 'लगभग 20,000 लोगों ने अभी तक योगदान दिया है.' सोमवार तक वेईवेई के पास 50 लाख युआन यानी लगभग 7 लाख 90 हज़ार डॉलर जमा हो गए हैं।
वेईवेई का कहना है कि उनकी मंशा इस पैसे को बाद में लौटा देने की है। उन्होंने कहा, "इस चंदे का अर्थ सिर्फ़ पैसे से नहीं निकाला जा सकता। जो भी घटनाक्रम हुआ है, यह उसके प्रति लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। मैं सिर्फ़ यह कह सकता हूँ कि मैं कृतज्ञ हूँ और लोगों ने मेरा दिल छू लिया है."
मामला
चीन के सबसे मशहूर कलाकार आई वेईवेई को इस साल की शुरुआत में आर्थिक अपराध का आरोप लगने से पहले तीन महीने के लिए हिरासत में रखा गया था।
उनके समर्थकों का कहना है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप दरअसल उनकी ज़ुबान बंद करने की कोशिश है क्योंकि वो सरकार की मुखर आलोचना करते रहे हैं।
वेईवेई ने कहा था कि वो अपनी कंपनी के बही-खाते की भी जांच नहीं कर पाए हैं क्योंकि उसे अधिकारियों में अपने कब्ज़े में ले रखा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं जिससे ये साबित हो कि उनकी कंपनी ने करों की चोरी की है।
वेईवेई को इसी साल अप्रैल महीने में वेबसाइट पर मध्यपूर्व जैसी जैस्मिन क्रांति के आह्वान के बाद दूसरे प्रदर्शनकारियों के साथ पकड़ लिया गया था।
प्रेरणास्रोत
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि जून में वेईवेई को इसलिए छोड़ दिया गया था क्योंकि उन्होंने कर चोरी की बात स्वीकार कर ली थी और कहा था कि वो बक़ाया राशि का भुगतान कर देंगे।
हिरासत में लिए जाने के बाद से आई वेईवेई अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने वालों और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना करनेवालों के प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
आई वेईवेई को उनकी कला के लिए अब तक कई पुरस्कार दिए जा चुके हैं और हाल ही में एक पत्रिका के सर्वेक्षण में उन्हें दुनिया का सबसे शक्तिशाली कलाकार घोषित किया गया था। उन्होंने बीजिंग का ओलंपिक स्टेडियम 'बर्ड्स नेस्ट' के डिज़ाइन में भी योगदान दिया था।
International News inextlive from World News Desk