कानपुर (ब्यूरो)। सप्लाई डिपार्टमेंट की ई-पॉश मशीनों की खराबी के चलते राशन की सप्लाई प्रभावित हो रही है। मशीनों में कहीं सर्वर डाउन तो कभी बैट्री खराब होने की प्रॉब्लम सामने आ रही है। डाटा भी सेवनहीं हो पा रहा है। इसके चलते से राशनकार्ड धारकों को लौटना पड़ रहा है। राशन न मिलने पर कार्डधारक कोटेदारों पर दोषी मानते हैं। इस मंथ सप्लाई शुरू होने से पहले ही कोटेदारों ने मशीनों को ठीक कराने, पुरानी मशीनों को बदलने, सर्वर की समस्या दूर करने की मांग की है ताकि सप्लाई में रुकावट न आए।
8 लाख फैमिलीज को
शहर में 802526 परिवार हैं जिनको 1407 दुकानों के माध्यम से राशन वितरण किया जाता है। हर महीने 2987530 यूनिट राशन का सप्लाई हो रहा है। एक यूनिट पर पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है,इसमें दो केजी गेहूं व तीन केजी चावल होता है। राशन देने से पहले ई-पॉश मशीनों पर कार्डधारक के फिंगर प्रिंट लिया जाता है। मशीन पर कार्ड धारक के फैमिली मेंबर्स की संख्या, यूनिट आदि की जानकारी सामने आ जाती है, इसके अनुसार उसे राशन सप्लाई किया जाता है।
हर महीने की समस्या
ई-पॉश मशीन में कार्ड धारकों की संख्या के अनुसार राशन का स्टाक भी अंकित होता है। कोटेदारों का कहना है कि पिछले माह ई-पॉश मशीनों में राशन का स्टाक न विवरण न होने से वितरण में काफी परेशानी हुई थी। यह एक माह की बात नहीं है, हर माह कहीं न कहीं समस्या बनी रहती है।
अंत्योदय कार्डों की संख्या -63148
अंत्योदय कार्डों की यूनिट- 176949
पात्र गृहस्थी कार्डों की संख्या-739378
पात्र गृहस्थी कार्डों की यूनिट- 2810581
कुल कार्डों की संख्या-802526
कुल कार्डों की यूनिट- 2987530
खाद्यान्न की दुकानों की संख्या-1407
ई-पास मशीनें पुरानी हो चुकी हैं। बैटरी खराब होने, नेटवर्क की वजह से मशीनें काम न करने, स्टाक न दर्शाने की समस्या बनी हुई है। इसकी वजह से राशनकार्ड धारकों को परेशान होना पड़ रहा है। ई-पास मशीनों की खामियां दूर कर उनको फोर जी कनेक्टिविटी से जोडऩे के लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग को पत्र भेजकर मांग गई है।
-अरूण मिश्रा, नगर अध्यक्ष आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स एसोसिएशन
ई-पास मशीनों की बैट्री व चार्जर की समस्या को दूर करने के लिए ओएसिस कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। सर्वर की समस्या का समाधान ई-पास मशीनों में सर्वर की समस्या निस्तारण एनआइसी (नेशनल इंफार्मेशन सेंटर) स्तर पर कराया जा रहा है।
-राकेश कुमार, सप्लाई ऑफिसर