कानपुर(ब्यूरो)।शहर के सबसे बड़े एलएलआर अस्पताल में सबसे ज्यादा पेशेंट लोड वाले मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही पीएमएसएसवाई सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भी फ्राईडे से न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी के बाद गैस्ट्रेा मेडिसिन की ओपीडी शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते से सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में चार सुपरस्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट की ओपीडी संचालित होने लगेगी।
शेड्यूल में बदलाव किए
वहीं हैलट की ओपीडी में भी मेडिसिन डिपार्टमेंट के स्पेशिएलिटी क्लीनिक चलते रहेंगे। कुछ सीनियर फैकल्टी के ट्रांसफर और नई फैकल्टी के आने के बाद उनके शेडयूल में बदलाव किए गए हैं। मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड और वाइस प्रिंसिपल प्रो। रिचा गिरि ने बताया कि कुछ सीनियर फैकल्टी मेंबर्स की संविदा खत्म हुई है। इसके अलावा कुछ डॉक्टर्स ट्रांसफर होकर भी आए हैं। ऐसे में नया ओपीडी शेडयूल बना कर जारी किया है। जोकि फ्राईडे से लागू होगा। इसके अलावा सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दो- दो दिन नेफ्रोलॉजी और गैस्ट्रो मेडिसिन की ओपीडी भी संचालित होगी।
ओपीडी के 6 नंबर रूम में
इन डिपार्टमेंटों में नई फैकल्टी आने के बाद इनकी ओपीडी के दिन बढ़ाए भी जाएंगे। वहीं ओपीडी के 6 नंबर रूम में मेडिसिन का स्पेशिएलिटी क्लीनिक चलता रहेगा। जिसमें थायराइड, डायबिटीज, र्यूमेटोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन की ओपीडी सीनियर कंसल्टेंट््स संचालित करते रहेंगे। मालूम हो कि सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में अभी तक न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी की ही ओपीडी चल रही है। जिसे अब बढ़ाया जा रहा है।
---
मेडिसिन जनरल ओपीडी और स्पेशिएलिटी क्लीनिक का शेडयूल-
मेडिसिन जनरल ओपीडी-
मंडे-डॉॅ.आरके वर्मा, डॉ.अशोक
टयूजडे-डॉ.रिचा गिरि,डॉ.एमपी सिंह
वेडनसडे-डॉ.विशाल गुप्ता,डॉ.रीना सिंह
थर्सडे-डॉ.एसी गुप्ता,डॉ.बीपी प्रियदर्शी
फ्राईडे-डॉ.सौरभ अग्रवाल,डॉ.एसके गौतम
सैटरडे- डॉ.ललित, डॉ.अल्पिका
----------
स्पेशिएलिटी क्लीनिक-
मंडे-डॉ.विशाल गुप्ता-इंडोक्राइन
टयूजडे-डॉ.एसके गौतम या डॉ.बीपी प्रियदर्शी- गैस्ट्रो
वेडनसडे- डॉ.सौरभ अग्रवाल-डायबिटीज
थर्सडे- प्रो.रिचा गिरि-थायराइट क्लीनिक
फ्राईडे-डॉ.आरके वर्मा-रयूमेटोलॉजी
------------------
सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ओपीडी-
गैस्ट्रो मेडिसिन- डॉ.विनय कुमार- टयूजडे,फ्राईडे
नेफ्रोलॉजी-डॉ.युवराज गुलाटी-वेडनसडे,थर्सडे
------------------