- हैलट कैंपस में बन रहे हॉस्पिटल का कमिश्नर ने किया इंस्पेक्शन

KANPUR: हैलट कैंपस में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल समेत सभी जिम्मेदार विभागों समन्वय कर काम तेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि जितने भी पेंडिंग वर्क हैं, उनकी स्वीकृति जल्द ले ली जाए, जिससे कानपुर समेत आसपास के जिलों की पब्लिक को अगले 6 महीने में बेहतर हेल्थ सर्विस मिल सके।

भूमि का स्वामित्व नहीं मिला

हैलट कैंपस में 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसके निर्माण की समय सीमा फरवरी 2021 है। निर्माण के बावजूद अभी तक भूमि स्वामित्व का मामला पेंडिंग है। बिजली, पानी कनेक्शन, पार्किंग आदि का निस्तारण भी नहीं हो पाया है। इस पर कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने एडीएम एफआर, सचिव केडीए, मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी, अपर नगर अयुक्त, एसडीएम सदर की एक टीम का मौके पर ही गठन किया और एक सप्ताह में भूमि स्वामित्व के मामले में ज्वाइंट रिपोर्ट भी मांगी है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल को भी निर्माण एजेंसी के साथ हर 15 दिन में मीटिंग करने को कहा है।