- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्रि्वनी चौबे ने मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक की साइट का किया निरीक्षण
KANPUR: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपरस्पेशिएलिटी कॉप्लेक्स के निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्रि्वनी चौबे ने कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 200 करोड़ में से 105 करोड़ से सिविल वर्क होगा। बाकी से ब्लॉक में बनने वाले सुपरस्पेशिएलिटी डिपार्टमेंटों के लिए उपकरणों की खरीद होगी। यह ब्लॉक 240 बेड का होगा। जिसमें 8 सुपर स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट होगे। उपकरणों के बजट में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले को केंद्र व राज्य सरकार मिल कर देख लेंगे। इसी महीने भूिम पूजन के साथ इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि ब्लॉक का निर्माण केंद्र सरकार की कंपनी हाइट्स करेगी। वहीं निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने जीएसवीसएम मेडिकल कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की जरूरत भी बताई। इस दौरान हाइट्स के अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के सभी वरिष्ठ अधिकारी व डॉक्टर्स मौजूद रहे।