कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से उन्नाव के बांगरमऊ निवासी 30 वर्षीय सद्दाम अंसारी कपड़ों की कढ़ाई का काम करते थे। करीब छह साल पहले उनका विवाह रेलबाजार के सुजातगंज निवासी जीनत से हुआ था। वह पत्नी व बच्चों के साथ रेलबाजार के चंदारी में ही किराये पर रहते थे। सद्दाम ने फ्राईडे की रात को अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया कि वह ससुरालीजनों के कारण मानसिक रूप से परेशान है। उनकी सास, ससुर और ममेरी सास उन्हें काफी परेशान करते हैं। वह कई बार उनसे अपना निकाहनामा मांग चुके हैं लेकिन वह नहीं देते हैं। वह ससुराल में गर्भवती पत्नी को छोडक़र अहमदाबाद काम करने गए थे। इस दौरान ससुरालीजनों ने उनकी पत्नी व बच्चों को भी परेशान किया। जिस कारण वह आत्महत्या करने जा रहे हैं।
ट्रैक पर रख दी गर्दन
शुक्रवार रात परिवार के लोग उन्नाव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान सद्दाम ने चंदारी रेलवे क्राङ्क्षसग के पास पटरी पर गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना की जानकारी उनके फैमिली मेंबर्स को दी। थाना प्रभारी प्रदीप ङ्क्षसह ने बताया कि युवक ने ससुरालीजनों से परेशान होकर आत्महत्या की है। पीडि़त परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।