कानपुर(ब्यूरो)। सिटी और बाहर जिलों की प्राइवेट मैनुफैक्चरिंग यूनिटों में स्किल्ड यूथ की डिमांड दिन पर दिन बढ़ रही है। ऐसे में कानपुर में ओपीएफ और हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने यूथ को स्किल्ड करने की पहल की है। गवर्नमेंट आईटीआई के स्टूडेंट्स अब एचएएल में हवाई जहाज बनाना और ओपीएफ में पैराशूट बनाना सीखेंगे। ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड की यूनिट ओपीएफ के आफिसर्स ने कटिंग, टेलरिंग और सिलाई ट्रेड के 30 स्टूडेंट्स को अप्रेंटिस के लिए सिलेक्ट किया है। नोडल प्रिंसिपल डा। नरेश कुमार ने बताया कि ओपीएफ ने संस्थान से कटिंग, टेलरिंग और सिलाई ट्रेड में ट्रेनिंग ले रहे यूथ को पैराशूट बनाने का प्रशिक्षण देने की पहल की है। इससे युवाओं को अप्रेंटिस का सीधा अवसर मिलेगा। यह अवधि पूरी होने के बाद ओपीएफ में ही रोजगार मिलने की भी संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ट्रेड के स्टूडेंट्स को एचएएल के प्लांट में अप्रेंटिस कराई जा रही है। ओपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयुध निर्माणी को स्किल्ड यूथ की डिमांड है। इसलिए आईटीआई से स्टूडेंट्स को सिलेक्ट किया जा रहा है।
गदा, तोप का माडल बना दिखाया कौशल
गवर्नमेंट आईटीआई पांडु नगर में विश्व युवा कौशल दिवस पर एग्जीविशन का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं ने फैशन टेक्नोलाजी, इलेक्ट्रानिक्स, फिटर एवं टर्नर के स्टाल्स पर धातु की गदा, रेन अलार्म सिस्टम, ट्रेन कपलर्स, मध्यकालीन तकिया, आधुनिक पोशाक, तोप का वर्किंग मॉडल व भारत के विभिन्न राज्यों की कला की प्रदर्शनी लगाई। नोडल प्रिंसिपल डा। नरेश कुमार, पूर्व प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा, प्रिंसिपल मयंक मिश्र, श्रवण कुमार शुक्ला, अमरनाथ, विवेक शुक्ला, प्रमोद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।