कानपुर (ब्यूरो)। थर्सडे से सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो जाएंगेे। इसके लिए सिटी में 27 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। 10वीं में 13052 और 12वीं क्लास में 12426 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। बोर्ड की ओर से एग्जाम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वेडनसडे को सिटी के सीबीएसई कोआर्डिनेटर ने टीम के साथ एग्जाम सेंटर बने स्कूलों में जाकर एग्जाम की तैयारियों को परखा। इसके अलावा एग्जाम से एक दिन पहले स्कूलों के प्रिंसिपल्स भी एक्टिव दिखे। स्कूलों में स्टूडेंट्स को बुलाकर गाइडलाइन और इंस्ट्रक्शंस के बारे में बताया गया। एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरु होगा।
10.15 बजे से शुरू होगा
स्टूडेंट्स को पेपर को पढऩे और समझने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर की ओर से जारी इंपार्टेंट इंस्ट्रक्शंस में बताया गया कि 10.15 से लेकर 10.30 बजे तक का समय पेपर पढऩे और समझने के लिए होगा। इसके बाद पेपर में दिए गए समय के अनुसार एग्जाम होगा।
सिर्फ ब्लू और ब्लैक बॉल पेन
एग्जाम में स्टूडेेंट्स को केवल ब्लू और ब्लैक प्वाइंट बॉल पेन का यूज करना है। इसके अलावा किसी अलग कलर के पेन या स्केच आदि का यूज करना बैन होगा। एग्जाम सेंटर में ब्लू ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन, एडमिट कार्ड, स्कूल आईडेंटिटी कार्ड और ट्रासपैरेंट वाटर बॉटल ले जाने की ही परमिशन होगी।
यह चीजें रहेंगी बैन
एग्जाम सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट (कैलकुलेटर, टेप रिकार्डर, पेजर, कैमरा, ब्लूटूथ, स्कैनर, मोबाइल आदि) या डिवाइस को ले जाने की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा स्मोकिंग, गुटखा और थूकना भी एग्जाम सेंटर में बैन रहेगा। सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि एग्जाम सेंटर में किसी बैन की गई वस्तु को लाने पर रखने की जिम्मेदारी एग्जाम सेंटर की नहीं होगी।
नौ बजे से होगी एंट्री
एग्जाम सेंटर में सुबह नौ बजे से स्टूडेंट्स की एंट्री शुरु हो जाएगी। एग्जाम रुम में सुबह 09.45 से एंट्री दी जाएगी। लास्ट एंट्री 10 बजे होगी। 10 बजे के बाद किसी को भी एग्जाम सेंटर में नहीं आने दिया जाएगा।