- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज के टीचर्स ने कहा, मेडिकल के अन्य एग्जाम की तरह अब एग्जाम होंगे

- ईयरली एग्जाम के लिए महज दस दिन का समय दिया जा रहा है, एक हजार स्टूडेंट्स हैं जिनके भविष्य का नहीं हो सका फैसला

KANPUR: प्रमोट करने के बाद एग्जाम कराए जाने की सूचना से बीएससी नर्सिग कॉलेजों के स्टूडेंट्स उग्र हो गए और यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा किया। दरअसल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज के टीचर्स ने स्टूडेंट्स से कहा था कि मेडिकल के अन्य एग्जाम की तरह अब उनके एग्जाम होंगे। आक्रोशित स्टूडेंट्स ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।

स्टूडेंट्स का कहना है कि

स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रमोट करने के बाद फिर उनके एग्जाम कराए जाने का फरमान सुना दिया गया है। ईयरली एग्जाम के लिए महज दस दिन का समय दिया जा रहा है। वह इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं। ऐसे एक हजार स्टूडेंट्स हैं जिनका भविष्य अधर में है। गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग के फ‌र्स्ट और सेकेंड ईयर में स्टडी में स्टूडेंट्स की 2019-2020 की ईयरली एग्जाम इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण नहीं हो सकें।

स्टूडेंट्स को प्रमोशन लेटर मिला

स्टूडेंट्स का कहना है कि बीए, बीएससी और बीकॉम की तरह बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स को भी अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया। कुछ स्टूडेंट्स को प्रमोशन लेटर भी मिल गया है लेकिन महीने भर बाद कॉलेजों में यूनिवर्सिटी ने लेटर भेजा कि प्रोफेशनल कोर्स में स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स के एग्जाम होंगे।

'' अभी नर्सिंग के एग्जाम को लेकर कोई ़िडसीजन नहीं लिया गया है। यूनिवर्सिटी के नियमानुसार अलग-अलग सिलेबस के एग्जाम हो रहे हैं। नर्सिंग के लिए जो रूल्स बनाए गए हैं उन्हें देखा जाएगा। उसके मुताबिक ही एग्जाम पर डिसीजन होगा। ''

ज्ञानेंद्र शुक्ला, एसिस्टेंट रजिस्ट्रार