कानपुर (ब्यूरो) चीफ गेस्ट प्रति कुलपति प्रो। सुधीर अवस्थी ने स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई मूर्तियों को देखा। सभी प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। डॉ। यशवंत सिंह राठौर ने कहा कि 103 स्टूडेंट्स ने यहां आकर ढोकरा मूर्तिशिल्प का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा चार के छात्र शिखर के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, चीफ प्रॉक्टर प्रो। संजय स्वर्णकार, डॉ। बृजेश कटियार, प्रो। अभय नंदन द्विवेदी, डॉ। कुमुद बाला आदि मौजूद रहे।