- 85 परसेंट स्टूडेंट एमएससी फिजिक्स और केमेस्ट्री में फेल
- 2 से 3 नंबर तक मिले वैल्यूशन की गड़बड़ी की वजह से
<- 8भ् परसेंट स्टूडेंट एमएससी फिजिक्स और केमेस्ट्री में फेल
- ख् से फ् नंबर तक मिले वैल्यूशन की गड़बड़ी की वजह से
KANPUR:kanpur@inext.co.in
KANPUR: सीएसजेमएम यूनिवर्सिटी की गलती का खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना होगा। एमएससी फर्स्ट ईयर में फिजिक्स और केमेस्ट्री में 8भ् परसेंट स्टूडेंट फेल हो गए हैं। वैल्यूशन में गड़बड़ी के कारण कई छात्रों को दो से तीन अंक तक मिले हैं। न्यू स्कीम कोर्स के तहत स्टूडेंट्स का एग्जाम हुआ था लेकिन वैल्युशन ओल्ड स्कीम कोर्स में कर दिया गया।
एमएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट खराब
इन दो विषयों के अलावा स्टेटिक्स, बॉटनी समेत एमएससी के अन्य सब्जेक्ट में भी ज्यादातर स्टूडेंट फेल हैं। डीएवी, पीपीएन, क्राइस्ट चर्च, डीजी व एएनडी डिग्री कॉलेज समेत शहर के अन्य कॉलेजों में एमएससी फर्स्ट ईयर का एग्जाम रिजल्ट खराब आया है।
डीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यू स्कीम में यह 80 अंकों में किया जाना था। फिजिक्स में चार क्वैश्चन पेपर हैं जिनका मूल्यांकन फ्ख्0 अंकों में किया गया लेकिन कोरोना के चलते एक एग्जाम नहीं हो सका। उस क्वैश्चन पेपर के मॉर्क्स नहीं दिए गए जबकि उसका पूर्णांक भी जोड़ लिया गया। इसके अलावा लैब स्टडी का मूल्यांकन क्80 अंकों में होना था जिसे ख्00 अंकों में किया गया है।
मार्क्स में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर वैल्यूशन को लेकर शिकायत आती है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.'
- डॉ। अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार सीएसजेएमयू