कानपुर(ब्यूरो)। न्यू ईयर सेलीब्रेशन पार्टी में जाने को कह कर निकले बीफार्मा स्टूडेंट्स की डेडबॉडी अद्र्धनग्न हालत में बिठूर थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे पड़ी मिली। उसके हाथ-पैर में चोटों के निशान है। पुलिस को आशंका है कि पार्टी में विवाद होने पर स्टूडेंट की जान गई है। इसी आशंका पर स्टूडेंट के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। मृतक के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

सुबह पड़ी मिली डेडबॉडी
माधवपुरम निवासी संगम यादव बीफार्मा सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। उसका शव संडे को बिठूर थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे अद्र्धनग्न हालत में पड़ा मिला। सुबह लोगों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई। हत्या की जानकारी पा कर एडीसीपी पश्चिम लखन यादव, एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर बिठूर अमरनाथ विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। पेट के बल उल्टा पड़े युवक के शरीर पर नीली जींस थी। शव के पास नीली जैकेट पड़ी थी और भूरे रंग की इनर हाथों में फंसी मिली। सिगरेट की डिब्बी, एक मोबाइल भी पास ही पड़ा था। कुछ दूरी पर जूते पड़े थे, जिसमें मोजे अंदर रखे हुए थे। तलाशी में जींस के अंदर मोबाइल पॉवर बैंक मिला। पुलिस द्वारा शव का परीक्षण किया गया तो दोनों हाथ टूटे मिले, दायें हाथ की कलाई के पास हड्डी टूट कर बाहर निकल आई थी। बायां पैर जांघ के पास से फ्रैक्चर था। मुंह से खून निकल रहा था। शव के पास ही किसी टायरों के निशान मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि शव को किसी गाड़ी से ला कर यहां फेंका गया है। यह स्थान बिठूर-गंगा बैराज रोड से करीब सौ मीटर दूर है।

सेलफोन से हुई शिनाख्त
इसी बीच पुलिस के सामने ही संगम के मोबाइल पर दो बार किसी लडक़ी का फोन आया, लेकिन नेटवर्क खराब होने के चलते बात नही हो सकी। बाद में जब बात हुई पता चला कि उक्त शव संगम यादव का है, जो रामा मेडिकल कालेज से बी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। युवती की सूचना के आधार पर पुलिस कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित गुबा गार्डेन के पीछे माधवपुरम पहुंची, जहां संगम का घर है। घर के पड़ोस में रहने वाले मृतक संगम यादव के चाचा सुदेश कुमार ने बताया कि उनके भाई उदेश यादव पीएसी में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़ा भतीजा शिवम यादव महोबा जिले के कबरई थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उनका परिवार मूलरूप से कन्नौज जिले के छिबरामऊ थानाक्षेत्र का रहने वाला है। सुदेश ने बताया कि माधवपुरम में दोनों भाईयों ने मकान बनाया है। वह परिवार के साथ रहते हैं, जबकि संगम अपने घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घर के एक हिस्सा किराए पर भी उठा हुआ है।

शाम को निकला था घर से
किराएदार क्षितिज ने बताया कि संगम रोजाना कालेज से शाम को पांच बजे तक घर पहुंच जाता था। शनिवार को शाम करीब छह बजे वह घर से नए वर्ष की पार्टी में जाने को कहकर निकला था। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि संगम शनिवार रात मंधना के गोरहा नई बस्ती हास्टल में रहने वाले अपने दोस्त व सहपाठी अभिषेक पांडेय, शहजाद, जनार्दन से मिलने हास्टल गया था। हास्टल में ही नए वर्ष की पार्टी होने की बात सामने आई है। पुलिस इन सूचनाओं के आधार पर तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है.घटनास्थल से हास्टल दूरी लगभग 500 मीटर है.एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।