कानपुर (ब्यूरो) चौबेपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी राम जी का 14 साल का बेटा रोहित उर्फ लकी गांव के स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को रोहित घर से कोचिंग पढऩे के लिए गया था और शाम तक लौट कर नहीं आया। परिजनों ने बताया कि रोहित के न आने पर उन लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। दोस्तों व नाते रिश्तेदारी में पता किया। फिर भी रोहित का कहीं पता नहीं लग सका। गुरुवार को परिजनों ने तहरीर देकर चौबेपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
अनहोनी की आशंका
शुक्रवार सुबह लापता छात्र के परिजनों व ग्रामीणों ने चौबेपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भवानीपुर गांव के सामने जीटी रोड पर बैठ गए और जमकर हंगामा काटा। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने अभी तक लापता छात्र को तलाश करने की कोई भी पहल नहीं की है। मामले में पुलिस का रवैया लापरवाही भरा है। जबकि घरवाले अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।
मंधना स्टेशन पर देखा गया
जीटी रोड जाम होने की सूचना पर थानाध्यक्ष योग्य कृष्ण मोहन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र के परिजनों से बातचीत की। पुलिस का सहयोग करने की सलाह देते हुए जीटी रोड का जाम खुलवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता छात्र बुधवार को घर से कोचिंग पढऩे के लिए गया था। कोचिंग टीचर न होने के कारण उसके साथी छात्र अपने-अपने घर आ गए। जबकि रोहित नहीं आया। उसे दोपहर 1:30 बजे मंधना स्टेशन के पास देखा गया है। पिता द्वारा छात्र को डांटने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर छात्र की तलाश कर रही हैं। छात्र के पास मोबाइल न होने के कारण सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है।
पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही है। मोबाइल न होने से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। परिजनों की चिंता जायज है। जल्द ही बच्चे को तलाश कर लेंगे।
योग्य कृष्ण मोहन राय, एसओ चौबेपुर