कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर थानाक्षेत्र के हितकारी नगर में पी ब्लॉक मस्जिद वाली गली में मोहम्मद उमर का मकान है। उमर पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि नीचे ग्राउंड फ्लोर को उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को किराए पर दे रखा है। उमर ने बताया कि उनके हॉस्टल में 3 स्टूडेंट रहकर पढ़ाई कर रहे थे। लॉकडाउन के चलते तीनों छात्र पिछले कई दिनों से अपने घर पर ही थे। गुरुवार को इनमें से जौनपुर के खेमापुर आशापुर निवासी अतिबल का बेटा रंजीत कुमार लौट आया। उसने बताया कि उसकी कोचिंग खुलने की वजह से वह लौट आया है।


सुबह पड़ोसी ने दी जानकारी
फ्राइडे सुबह करीब 7 बजे मकान मालिक उमर के एक पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया और जानकारी दी कि उनके घर के सामने कोई व्यक्ति घायल पड़ा हुआ है। पेट के बल युवक पड़ा हुआ था जिसकी वजह से वह पहचान नहीं सका। उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। तब पता चला कि युवक की मृत्यु हो चुकी है और वह उसके घर में ही रहने वाला रंजीत है।


डॉक्टर बनने का सपना टूटा
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि उसका सपना डॉक्टर बनने का था नीट में उसे सफलता नहीं मिली ऐसे में वह अपनी जान दे रहा है। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जौनपुर निवासी मृतक के परिजनों को फोन पर जानकारी दे दी गई है। मृतक के परिजन के कानपुर पहुंचने के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई करेगी।